Skip to main content

नालंदा के पुरातत्व अश्थल हो बिश्वा बिरासत में सामील नितीश कुमार

 नालंदा के पुरातत्व  अश्थल हो बिश्वा बिरासत में सामील  नितीश कुमार

बिहार  के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया की तरह नालंदा के पुरातत्व स्थल को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में दर्जा दिलाने की मांग की.मुख्यमंत्री ने कहा कि खान और खनिज संपदा झारखंड में चले जाने के बाद हमारा ‘कोर कंपीटेंस’ यहां के विरासत स्थल और कृषि रह गया है. केंद्र सरकार को नालंदा को भी यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिए प्रयास करना चाहिए. इससे बोधगया की तरह विदेशी पर्यटक भारी संख्या में आयेंगे और अर्थव्यवस्था सुदृढ होगी.पटना में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र की एक पुस्तक ‘बिहार विकास और संघर्ष’ के विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार एक साल तक प्रयास करे तो नांलदा विश्व धरोहर सूची में शामिल हो जाएगा, जितना प्रयास नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के लिए हो रहा है नालंदा स्थल के लिए भी होना चाहिए.उन्होंने कहा कि बिहार में प्रथम लोकतंत्र की धरती वैशाली, भागलपुर में विक्रमशिला, नव पाषाण युग के स्थल चिरांद (छपरा) जैसे कई स्थल हैं, जिनकी खुदाई केंद्र सरकार को करने में मदद करनी चाहिए. बिना केंद्र के मदद के इस वर्ष बिहार में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़कर 10 लाख तक पहुंचने वाली है. विदेशी पर्यटकों के आगमन की रफ्तार गोवा से अधिक है. यदि तीन चार विश्व धरोहर स्थल हो जाए तो पर्यटक बढेंगे. केंद्र की मदद मिल जाए तो हम विकास करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो बिहार के विकास की दर टिकाऊ होगी. योजना आयोग ने बीते पांच वर्ष में बिहार की औसत विकास दर को अंतिम तौर पर 12.11 प्रतिशत बताया है. 12वीं पंचवर्षीय योजना को लेकर राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) की आगामी बैठक में फिर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठायेंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की जनसंख्या में बिहार का योगदान आठ प्रतिशत है जबकि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में यह योगदान 2.9 प्रतिशत है. हम चाहते हैं कि बिहार देश की जीडीपी में 10 प्रतिशत तक योगदान करे. इसके लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.विशेष दर्जा के संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि बिहार की मांग से सभी राज्य विशेष दर्जा की मांग करने लगेंगे. मैंने उनसे कहा है कि एक मानदंड बनाकर विकास दर में पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए.बार-बार हमला करने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को परोक्ष तौर पर आड़े हाथ लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम विकास की बात करते हैं और जनता को गोलबंद करते हैं तो लोग कलही हो जाते हैं. लोगों को अपनी राजनीतिक तालाबंदी का डर सता रहा है. उन्हें जब अवसर मिला तो चादर तान कर लंबे वक्त तक सोते रहे. हम अवसर को चुनौतियों के रूप में लेते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

नियोजित शिक्षक के पक्ष में अभी भी नहीं दिखती सुशासन सरकार  बिहार वन मीडिया/ किरण कुमारी  बिहार में पटना हाइकोर्ट ने पिछले मंगलवार यानि 31 octobar 2017  को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि अब समान काम के लिए समान वेतन लागू होगा। चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन की खंडपीठ ने नियोजित शिक्षकों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि यह फैसला लागू किया जाना चाहिए नहीं तो इसे संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा। हाइकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों की याचिका को सुरक्षित रखते हुए आज इसपर सुनवाई की। कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन की याचिका को सही ठहराया है। इस फैसले के बाद शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर राज्य के नियोजिक शिक्षकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मालूम हो कि बिहार के नियोजित शिक्षक अपनी इस मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलनरत थे। कोर्ट के इस फैसले का विभिन्न शिक्षक संघों ने स्वागत करते हुए इसे न्याय की जीत करार दिया है। नियोजित शिक्षकों की ओर से ...
 बिहार के खनन निरीक्षक करोड़ों के मालिक हैं। खनन अफसरों के घर शुक्रवार को हुई छापेमारी में ये बातें सामने आयी। शुक्रवार को बिहार के दो खनन निरीक्षकों के विभिन्न ठिकानों पर आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने छापा मारा। इन दोनों अधिकारियों वीरेंद्र यादव (गोपालगंज) और झकारी राम (शेखपुरा) के यहां से तकरीबन दस करोड़ की संपत्ति मिली है। पटना में झकारी राम के यहां एक करोड़ 64  लाख 34 हजार नकद मिले। इन नोटों को गिनने के लिए स्टेट बैंक से मशीन मंगानी पड़ी।   इस बीच शुक्रवार को ही जब आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने वीरेंद्र यादव के घर और कार्यालय में छापेमारी की तो परत दर परत सारी चीजें ऊपर आने लगी। छापेमारी उनकी कार्याफय, मुजफ्फरपुर स्थित आवास, पैतृक गांव बरियारपुर में की गयी। शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर मुक्तिनाथ मंदिर स्थित तीन मंजिले मकान में अधिकारियों ने छापा मारा। गुरुवार को पटना के आर्थिक अपराध थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।   अब तक की छापेमारी में लगभग 2 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हो चुका है। वीरेंद्र यादव पिछले कई माह से गोपाल...

समाज का प्रतिदर्पण है साहित्यकार

                                                    समाज का प्रतिदर्पण है साहित्यकार  राम बालक राय /बिहारवन वेब  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई समस्तीपुर महाविद्यालय समस्तीपुर परिसर में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में  द एजुकेशन फंक्शन ऑफ़ लिटरेचर विषय पर आयोजित एक दिवसीय शैक्षिक सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉक्टर प्रभात कुमार ने मिथिलांचल के शैक्षिक व साहित्यिक आयाम को मजबूती से रेखांकित करते हुए कहा की अच्छा साहित्यकार व्यक्ति व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है।  वह प्रगतिशीलता की मशाल को हमेशा जलाये रखता है. साहित्यकार के पास सामाजिक विकाश के पक्ष को बल देने हेतु तत्पर रहता है. उनकी अपनी बौद्धिक जिज्ञाषा होती है जिसे वह शब्दो में बाहर लाता है. वे बिना किसी पूर्वाग्रह के समझने की कोशिश करता है। जो  साहित्यकार यह नहीं समझ सका वह समाजोपयोगी कलाकृति का दावा नहीं कर सकता।   किसी ...