केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा की मौत की खबर पर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार सन्न रह गईं। उन्होंने तुरंत ट्विटर पर अफसोस जताते हुए लिखा, वॉट द हेल। सुनंदा। ओह माइ गॉड।'
उन्होंने लिखा, 'मैंने अभी-अभी इसे पढ़ा और मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गई। मेरे पास इस घटना के बारे में कहने के लिए शब्द नहीं हैं। रेस्ट इन पीस सुनंदा।'
गौरतलब है कि पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार और शशि थरूर के ट्वीट को लेकर सुनंदा परेशान थीं। बुधवार को ये ट्वीट सामने आए थे। बाद में शशि ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक किया गया है। सुनंदा ने शशि और मेहर के खिलाफ कई ट्वीट किए थे। मेहर को आईएसआई एजेंट बताया था।
मौत से दो दिन पहले सुनंदा ने मेहर तरार को आईएसआई एजेंट बताया था और आरोप लगाया था कि वह शशि थरूर के पीछे पड़ी हैं। इस मामले में उन्होंने अपने पति के रुख की भी कड़ी आलोचना की थी। हालांकि बाद में थरूर दंपती ने बयान जारी कर कहा था कि उनके बीच सब ठीक है। गुरुवार शाम को यह बयान जारी हुआ था और शुक्रवार शुक्रवार की शाम सुनंदा दिल्ली के एक होटल में मृत पाई गईं।
input bhaskar.com
Comments
Post a Comment