Skip to main content

इनको हम सिखाएंगे राजनीति: केजरीवाल

Photo: Aam Aadmi Party will today have to prove in the state legislature that it has the numbers to continue to govern Delhi.

Manish Sisodia will move the motion seeking the trust of the House at 2 pm and Arvind will make a speech. Voting is expected at about 5 pm.
                                     इनको हम सिखाएंगे राजनीति: केजरीवाल ,
 आज केजरीवाल सरकार का विधानसभा में टेस्ट होगा, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बहुमत हासिल कर लेगी। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह समर्थन देने के मुद्दे पर कायम है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि हम केजरीवाल साहब को भागने नहीं देंगे। उन्होंने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने में उनका समर्थन करेंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विरोधी पार्टियां राजनीति में नौसिखिया करार देती रही हैं, लेकिन अब वह विरोधियों को राजनीति सिखाने का दम भर रहे हैं। केजरीवाल ने बुधवार को बीजेपी और कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें राजनीति करना हम सिखाएंगे।
आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली विधानसभा में बृहस्पतिवार को विास मत हासिल करेगी और पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने बुधवार को कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा और कांग्रेस को सरकार का समर्थन करना चाहिए। बिन्नी ने यहां संवाददाताओं को बताया ‘जनता से जुड़ी कई योजनाएं हैं जिनका क्रियान्वयन किया जाना है। हमने कांग्रेस और भाजपा दोनों से ही हमारा समर्थन करने के लिए कहा है ताकि हम जनता से किए गए वादे पूरे कर सकें।’ उन्होंने बताया कि केजरीवाल को गले में संक्र मण है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। केजरीवाल के आवास के सामने ‘आप’ नेता संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा ‘हमने 18 मुद्दों को दिमाग में रख कर दिल्ली में सरकार बनाई। अगर ‘आप’ विास मत हासिल कर लेती है तो केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार इन मुद्दों पर काम करेगी।’ यह पूछे जाने पर कि क्या ‘आप’ के पास सरकार चलाने के लिए सिर्फ 24 घंटे हैं, तो सिंह ने बताया ‘हम नहीं जानते कि कल जब विधानसभा में विास प्रस्ताव लाया जाएगा तो क्या होगा।’ दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से शुरू हुआ और 7 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान सदन में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार विास मत हासिल करेगी।
70 सदस्यीय विधानसभा में ‘आप’ के 28 विधायक हैं और यह संख्या बहुमत से 8 कम है। ‘आप’ के पास कांग्रेस के 8 विधायकों का समर्थन है। भाजपा के 31 सदस्य और उसकी सहयोगी अकाली दल का एक सदस्य है। ‘आप’ ने विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए, पहली बार चुने गए विधायक एम एस धीर का नाम कल पहली बार लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मतीन अहमद प्रोटेम स्पीकर होंगे। प्रोटेम स्पीकर विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव तक उसके पद की जिम्मेदारियों का निर्वाह करता है।
बिजली कंपनियों का होगा ऑडिट :
आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनाव के दौरान किया गया एक और वादा पूरा कर दिया। दिल्ली की निजी बिजली वितरण कंपनियों के खातों की जांच कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) से कराई जाएगी। राज्य सरकार की सिफारिश पर उपराज्यपाल नजीब जंग ने बुधवार शाम को ऑडिट का आदेश जारी कर दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बिजली कंपनियों का जो जवाब आया है, उनमें उनमें कहीं कोई ऐसा कारण नजर नहीं आता है कि उनका ऑडिट ना कराया जा सके। मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा बिजली कंपनियों को नोटिस जारी कर पूछा गया था कि क्यों न उनके खातों की जांच कैग से कराई जाए। बुधवार को कंपनियों ने अपने जवाब में कहा कि ऑडिट का मामला दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में कोर्ट के फैसला का इंतजार करना चाहिए। ऑडिट में लगने वाले समय के बाबत केजरीवाल ने बताया कि कैग ने कहा है कि ये तो बिजली कंपनियों के सहयोग पर निर्भर करेगा, लेकिन फिर भी सरकार की कोशिश रहेगी कि कम से कम समय लगे। हाई कोर्ट ही करेगा जांच का फैसला : दिल्ली सरकार ने बिजली कंपनियों के खातों की जांच के आदेश भले ही कैग को दे दिए हों, मगर सचाई यही है कि खातों की जांच हो या न हो, यह फैसला दिल्ली हाई कोर्ट को करना है। अदालत यह तय करेगी कि कैग की जांच की परिधि में दिल्ली की निजी बिजली कंपनियां आती हैं या नहीं? कहा यह जा रहा है कि अगर अदालत का फैसला कैग से जांच कराए जाने के खिलाफ हुआ तो सूबे की सरकार की यह कवायद बेकार साबित हो सकती है। वहीं इस मामले में निजी बिजली कंपनियों के दावों के उलट यह भी सच है कि हाई कोर्ट ने उनके खातों की जांच पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई है। cradit kesaw kumar patna 

Comments

Popular posts from this blog

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

नीतीश सरकार ने 21 फैसलों पर लगाई अपनी मु‍हर, बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम वो भी राजगीर में

बिहारवन वेब टीम /  बिहार कैबिनेट ने आज अपनी बैठक में कुल 21 बड़े फैसले लिए।  बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।  आइए नजर डालते हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसलों पर। बिहार की महागठबंधन सरकार के कैबिनेट ने आज 21 प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी। कैबिनेट ने नालंदा के राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी। साथ ही भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए तकनीकी सहायता देने वाले कर्मियों के लिए योजना स्वीकृत की गई। बिहार कृषि प्रक्षेत्र क्षेत्र सहायक संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली (2017) को भी स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने जो प्रमुख फैसले लिए, उनपर डालते हैं एक नजर... -  राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति मिली। राज्य स्पोर्ट्स एकेडमी एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के लिए 6.33 अरब रुपए स्वीकृत किए गए। -  बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कलाकार संवर्ग में भर्ती एवं सेवाशर्त को लेकर नियमावली को स्वीकृत किया गया। -  पटना जिला अंतर्गत पालीगंज को नगर प...