बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने आयोजित किया गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षक समाज व सरकार विषयक सेमिनार बिहारवन वेब टीम / राम बालक रॉय बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की राज्य इकाई से लेकर जिला इकाई तक सरकार से 10 बिन्दुओ पर लगातार अपनी मांग रखती है /राज्य सरकार व शिक्षा मंत्री केवल आश्वाशन के जरिये अपना काम चला रही है। जानना जरुरी है की वो १० मांग है क्या 1 सामान काम के बदले सामान वेतन लागु किया जाय 2 नियमित शिक्षक की भाँति सेवाशर्त 3 सभी अप्रशिक्षित को ग्रेड पे 2015 से 4 सभी स्नातक पास शिक्षको को एक साथ स्नातक ग्रेड में सामंजन 5 सभी अप्रशिक्षित को एक साथ दो वर्षीय प्रशिक्षण 6 पाठ्य पुस्तक की ससमय उपलब्धता 7 जीविका दीदी के विद्यालय निरीक्षण के निर्णय को अविलम्ब वा...
Bihar one India One