Skip to main content

सुपरमाइक्रो (आर) ने जीआईटीईएक्स 2016 में आॅल-फ्लैश एनवीमी और 3यू-6 यू माइक्रोब्लेड (टीएम) तथा आईओटी समाधान


 pti news se 

- लेटेस्ट टेक्नोलाॅजी और वास्तु नवोन्मेषणों में 1यू 10 एनवीमी आॅल-फ्लैश सिस्टम, हाई डेंसिटी ब्लेड और एम्बेडेड आईओटी समाधान शामिल हैं जो नए उद्योग, क्लाउड और एचपीसी अधोसंरचना के अनुकूल हैं। 
कंप्यूट, स्टोरेज तथा नेटवर्किंग टेक्नोलाॅजी और ग्रीन आईटी में वैश्विक अग्रणी कंपनी सुपरमाइक्रो, इंक. (नास्दैक, एसएमसीआई) इस सप्ताह जीआईटीईएक्स 2016 में बूथ संख्या एसआर-एम9, दुबई वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर अपने लेटेस्ट एनवीमी अनुकूलित सर्वर एवं स्टोरेज समाधानों की प्रदर्शनी कर रही है। 
सुपरमाइक्रो का आॅल-एनवीमी फ्लैश 1यू अल्ट्रा सुपरसर्वर (आर) 1028यू-टीएन10आरटी प्लस उद्योग के महत्वपूर्ण लक्ष्य वाले आरएएस अनुप्रयोगों के लिए बाजार में पहुंचने वाली उद्योग की पहली हाॅट-प्लग क्षमता के साथ दस एनवीमी एसएसडी का समर्थन करता है। सुपरमाइक्रो के ये वीएसएएन रेडी नोड्स उच्च उपलब्धता स्टोरेज के साथ ब्लेजिंग फास्ट हाइपर-कन्वज्र्ड क्लस्टरों को स्थापित एवं प्रबंधितकरने का आसान समाधान निर्मित करने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए अनुकूल हैं जो उच्च प्रदर्शन वाले डाटाबेस और बड़े डाटा विश्लेषण अनुप्रयोगों के लिए लक्षित हैं और जिसकी उच्च स्तरीय दक्षता, विश्वसनीयता और सेवा क्षमता केलिए मांग रहती है। उच्च डेंसिटी आॅल-एनवीमी फ्लैश सिस्टमों के लिए भी सुपरमाइक्रो 2यू सुपरसर्वर की पेशकश करती है जो 24 हाॅट-स्वैप एनवीमी एसएसडी और एक अन्य 48 हाॅट-स्वैप एनवीमी एसएसडी का समर्थन करती है। कंपनी ने 20 डुएल-पोर्ट एनवीमी एसएसडी के समर्थन से एक नई उच्च उपलब्धता 2यू डुएल-नोड सिस्टम भी पेश किया है। 
सुपरमाइक्रो के अध्यक्ष एवं सीईओ चाल्र्स लियंग ने कहा, “हाॅट-प्लग एनवीमी आॅल-फ्लैश सर्वर तथा स्टोरेज टेक्नोलाॅजी में बाजार प्रमुख के तौर पर सुपरमाइक्रो उद्योग, क्लाउड, स्टोरेज तथा आईओटी ग्राहकों की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और उन्हें भविष्य की सफलता सुनिश्चित करने में मदद के लिए सर्वर, स्टोरेज और नेटवर्किंग टेक्नोलाॅजीज में बहुत अत्याधुनिक उन्नति प्रदान करती है। हमारे लेटेस्ट 1यू दस हाॅट-स्वैप एनवीमी संचालित सुपरसर्वर एवं 2यू आसान दोहरा उत्पाद लाइन डाटा सघन वर्कलोड और वर्चुअल एसएएन अनुप्रयोगों के लिए अनुकूलित हैं जो टीयर वन अहम लक्ष्य अनुप्रयोगों की मांग से आगे बढ़ते हुए उच्च निष्पादन, घनत्व और उच्च स्तरीयता प्रदान करते हैं। ये नई पेशकश हमारे समाधानों के व्यापक पोर्टफोलियो का विस्तार करती हैं और बाजार में उपलब्ध सबसे आधुनिक कंप्यूट एवं स्टोरेज टेक्नोलाॅजी का लाभ उठाती हैं।” 
प्रदर्शनी में उद्योग का सबसे आधुनिक 6यू-3यू माइक्रोब्लेड एवं एम्बेडेड आईओटी उत्पाद शामिल हैं। अतिरिक्त उत्पादों में यूपी मदरबोर्ड शामिल हैं जो इंटेल (आर) झियोन (आर) प्रोसेसर ई5-2600-1600 वी4-वी3 उत्पाद समूहों, इंटेल (आर) झियोन (आर) प्रोसेसर ई3-1200 वी5 उत्पाद समूह, इंटेल (आर) झियोन (आर) प्रोसेसर ई4-1500 वी5 समूह, इंटेल (आर) झियोन (आर) प्रोसेसर डी-1500 उत्पाद समूह, छठी पीढ़ी के इंटेल (आर) कोर (टीएम) आई7-आई5-आई3 प्रोसेसर समूहों और इंटेल (आर)  एटम (टीएम) प्रोसेसर समूह का समर्थन करते हैं। 
सुपरमाइक्रो जीआईटीईएक्स 2016 प्रदर्शित करती है 

Comments

Popular posts from this blog

नियोजित शिक्षक के पक्ष में अभी भी नहीं दिखती सुशासन सरकार  बिहार वन मीडिया/ किरण कुमारी  बिहार में पटना हाइकोर्ट ने पिछले मंगलवार यानि 31 octobar 2017  को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि अब समान काम के लिए समान वेतन लागू होगा। चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन की खंडपीठ ने नियोजित शिक्षकों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि यह फैसला लागू किया जाना चाहिए नहीं तो इसे संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा। हाइकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों की याचिका को सुरक्षित रखते हुए आज इसपर सुनवाई की। कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन की याचिका को सही ठहराया है। इस फैसले के बाद शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर राज्य के नियोजिक शिक्षकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मालूम हो कि बिहार के नियोजित शिक्षक अपनी इस मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलनरत थे। कोर्ट के इस फैसले का विभिन्न शिक्षक संघों ने स्वागत करते हुए इसे न्याय की जीत करार दिया है। नियोजित शिक्षकों की ओर से ...
 बिहार के खनन निरीक्षक करोड़ों के मालिक हैं। खनन अफसरों के घर शुक्रवार को हुई छापेमारी में ये बातें सामने आयी। शुक्रवार को बिहार के दो खनन निरीक्षकों के विभिन्न ठिकानों पर आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने छापा मारा। इन दोनों अधिकारियों वीरेंद्र यादव (गोपालगंज) और झकारी राम (शेखपुरा) के यहां से तकरीबन दस करोड़ की संपत्ति मिली है। पटना में झकारी राम के यहां एक करोड़ 64  लाख 34 हजार नकद मिले। इन नोटों को गिनने के लिए स्टेट बैंक से मशीन मंगानी पड़ी।   इस बीच शुक्रवार को ही जब आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने वीरेंद्र यादव के घर और कार्यालय में छापेमारी की तो परत दर परत सारी चीजें ऊपर आने लगी। छापेमारी उनकी कार्याफय, मुजफ्फरपुर स्थित आवास, पैतृक गांव बरियारपुर में की गयी। शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर मुक्तिनाथ मंदिर स्थित तीन मंजिले मकान में अधिकारियों ने छापा मारा। गुरुवार को पटना के आर्थिक अपराध थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।   अब तक की छापेमारी में लगभग 2 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हो चुका है। वीरेंद्र यादव पिछले कई माह से गोपाल...

समाज का प्रतिदर्पण है साहित्यकार

                                                    समाज का प्रतिदर्पण है साहित्यकार  राम बालक राय /बिहारवन वेब  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई समस्तीपुर महाविद्यालय समस्तीपुर परिसर में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में  द एजुकेशन फंक्शन ऑफ़ लिटरेचर विषय पर आयोजित एक दिवसीय शैक्षिक सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉक्टर प्रभात कुमार ने मिथिलांचल के शैक्षिक व साहित्यिक आयाम को मजबूती से रेखांकित करते हुए कहा की अच्छा साहित्यकार व्यक्ति व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है।  वह प्रगतिशीलता की मशाल को हमेशा जलाये रखता है. साहित्यकार के पास सामाजिक विकाश के पक्ष को बल देने हेतु तत्पर रहता है. उनकी अपनी बौद्धिक जिज्ञाषा होती है जिसे वह शब्दो में बाहर लाता है. वे बिना किसी पूर्वाग्रह के समझने की कोशिश करता है। जो  साहित्यकार यह नहीं समझ सका वह समाजोपयोगी कलाकृति का दावा नहीं कर सकता।   किसी ...