Skip to main content

सुपरमाइक्रो (आर) ने जीआईटीईएक्स 2016 में आॅल-फ्लैश एनवीमी और 3यू-6 यू माइक्रोब्लेड (टीएम) तथा आईओटी समाधान


 pti news se 

- लेटेस्ट टेक्नोलाॅजी और वास्तु नवोन्मेषणों में 1यू 10 एनवीमी आॅल-फ्लैश सिस्टम, हाई डेंसिटी ब्लेड और एम्बेडेड आईओटी समाधान शामिल हैं जो नए उद्योग, क्लाउड और एचपीसी अधोसंरचना के अनुकूल हैं। 
कंप्यूट, स्टोरेज तथा नेटवर्किंग टेक्नोलाॅजी और ग्रीन आईटी में वैश्विक अग्रणी कंपनी सुपरमाइक्रो, इंक. (नास्दैक, एसएमसीआई) इस सप्ताह जीआईटीईएक्स 2016 में बूथ संख्या एसआर-एम9, दुबई वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर अपने लेटेस्ट एनवीमी अनुकूलित सर्वर एवं स्टोरेज समाधानों की प्रदर्शनी कर रही है। 
सुपरमाइक्रो का आॅल-एनवीमी फ्लैश 1यू अल्ट्रा सुपरसर्वर (आर) 1028यू-टीएन10आरटी प्लस उद्योग के महत्वपूर्ण लक्ष्य वाले आरएएस अनुप्रयोगों के लिए बाजार में पहुंचने वाली उद्योग की पहली हाॅट-प्लग क्षमता के साथ दस एनवीमी एसएसडी का समर्थन करता है। सुपरमाइक्रो के ये वीएसएएन रेडी नोड्स उच्च उपलब्धता स्टोरेज के साथ ब्लेजिंग फास्ट हाइपर-कन्वज्र्ड क्लस्टरों को स्थापित एवं प्रबंधितकरने का आसान समाधान निर्मित करने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए अनुकूल हैं जो उच्च प्रदर्शन वाले डाटाबेस और बड़े डाटा विश्लेषण अनुप्रयोगों के लिए लक्षित हैं और जिसकी उच्च स्तरीय दक्षता, विश्वसनीयता और सेवा क्षमता केलिए मांग रहती है। उच्च डेंसिटी आॅल-एनवीमी फ्लैश सिस्टमों के लिए भी सुपरमाइक्रो 2यू सुपरसर्वर की पेशकश करती है जो 24 हाॅट-स्वैप एनवीमी एसएसडी और एक अन्य 48 हाॅट-स्वैप एनवीमी एसएसडी का समर्थन करती है। कंपनी ने 20 डुएल-पोर्ट एनवीमी एसएसडी के समर्थन से एक नई उच्च उपलब्धता 2यू डुएल-नोड सिस्टम भी पेश किया है। 
सुपरमाइक्रो के अध्यक्ष एवं सीईओ चाल्र्स लियंग ने कहा, “हाॅट-प्लग एनवीमी आॅल-फ्लैश सर्वर तथा स्टोरेज टेक्नोलाॅजी में बाजार प्रमुख के तौर पर सुपरमाइक्रो उद्योग, क्लाउड, स्टोरेज तथा आईओटी ग्राहकों की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और उन्हें भविष्य की सफलता सुनिश्चित करने में मदद के लिए सर्वर, स्टोरेज और नेटवर्किंग टेक्नोलाॅजीज में बहुत अत्याधुनिक उन्नति प्रदान करती है। हमारे लेटेस्ट 1यू दस हाॅट-स्वैप एनवीमी संचालित सुपरसर्वर एवं 2यू आसान दोहरा उत्पाद लाइन डाटा सघन वर्कलोड और वर्चुअल एसएएन अनुप्रयोगों के लिए अनुकूलित हैं जो टीयर वन अहम लक्ष्य अनुप्रयोगों की मांग से आगे बढ़ते हुए उच्च निष्पादन, घनत्व और उच्च स्तरीयता प्रदान करते हैं। ये नई पेशकश हमारे समाधानों के व्यापक पोर्टफोलियो का विस्तार करती हैं और बाजार में उपलब्ध सबसे आधुनिक कंप्यूट एवं स्टोरेज टेक्नोलाॅजी का लाभ उठाती हैं।” 
प्रदर्शनी में उद्योग का सबसे आधुनिक 6यू-3यू माइक्रोब्लेड एवं एम्बेडेड आईओटी उत्पाद शामिल हैं। अतिरिक्त उत्पादों में यूपी मदरबोर्ड शामिल हैं जो इंटेल (आर) झियोन (आर) प्रोसेसर ई5-2600-1600 वी4-वी3 उत्पाद समूहों, इंटेल (आर) झियोन (आर) प्रोसेसर ई3-1200 वी5 उत्पाद समूह, इंटेल (आर) झियोन (आर) प्रोसेसर ई4-1500 वी5 समूह, इंटेल (आर) झियोन (आर) प्रोसेसर डी-1500 उत्पाद समूह, छठी पीढ़ी के इंटेल (आर) कोर (टीएम) आई7-आई5-आई3 प्रोसेसर समूहों और इंटेल (आर)  एटम (टीएम) प्रोसेसर समूह का समर्थन करते हैं। 
सुपरमाइक्रो जीआईटीईएक्स 2016 प्रदर्शित करती है 

Comments

Popular posts from this blog

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

नीतीश सरकार ने 21 फैसलों पर लगाई अपनी मु‍हर, बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम वो भी राजगीर में

बिहारवन वेब टीम /  बिहार कैबिनेट ने आज अपनी बैठक में कुल 21 बड़े फैसले लिए।  बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।  आइए नजर डालते हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसलों पर। बिहार की महागठबंधन सरकार के कैबिनेट ने आज 21 प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी। कैबिनेट ने नालंदा के राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी। साथ ही भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए तकनीकी सहायता देने वाले कर्मियों के लिए योजना स्वीकृत की गई। बिहार कृषि प्रक्षेत्र क्षेत्र सहायक संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली (2017) को भी स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने जो प्रमुख फैसले लिए, उनपर डालते हैं एक नजर... -  राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति मिली। राज्य स्पोर्ट्स एकेडमी एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के लिए 6.33 अरब रुपए स्वीकृत किए गए। -  बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कलाकार संवर्ग में भर्ती एवं सेवाशर्त को लेकर नियमावली को स्वीकृत किया गया। -  पटना जिला अंतर्गत पालीगंज को नगर प...