ऐपल अपनी पहली नोटबुक के लॉन्च की 25वीं सालगिरह के मौके पर कंपनी ने कैलिफॉर्निा में अपने हेलो अगेन इवेंट में मैकबुक प्रो 2016 लॉन्च किया है News Group of In..ia Mumbai. ऐपल अपनी पहली नोटबुक के लॉन्च की 25वीं सालगिरह के मौके पर कंपनी ने कैलिफॉर्निा में अपने हेलो अगेन इवेंट में मैकबुक प्रो 2016 लॉन्च किया है। मैकबुक प्रो को ऐपल अपने पॉप्युलर मैकबुक एयर और प्रो लाइनअप के लैपटॉप्स की अपग्रेडेड रेंज के साथ इस इवेंट में लाया है। कंपनी ने यह ऑल-मेटल यूनीबॉडी अपग्रेडेड लैपटॉप दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसी मौके पर ऐपल की सीईओ टिम कुक ने कहा, ''यह हफ्ता ऐपल और मैक के इतिहास के बेहतरीन दिनों में से हैं।'' ऐपल का दावा है कि नया मैकबुक प्रो अपने पुराने मॉडलों की तुलना में कई मायने में बेहतर है। अपग्रेड वर्जन में एलईडी-बैकलाइट रेटिना डिस्प्ले को पुराने मॉडलों से 67 फीसदी ज्यादा चमकदार बताया जा रहा है। कंट्रास्ट रेश्यो में भी इसे 67 फीसदी ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है। स्क्रीन साइज के आधार पर कंपनी मैकबुक प्रो 2016 के दो वैरिएंट्सस लेकर आई है। 13.3 इंच और 15.4 इंच...
Bihar one India One