Skip to main content


  आतंकवाद का जन्मदाता पाकिस्तान

pakistan
Disclaimer  : हम हमारी वेबसाइट और हमारे फेसबुक पेज पर प्रदर्शित होने वाली तस्वीरों के लिए किसी प्रकार का दावा नहीं करते। इन तस्वीरों को भिन्न-भिन्न स्रोतों से लिया जाता है, जिन पर इनके मालिकों का अपना कॉपीराइट है। यदि आपको लगता है कि हमारे द्वारा इस्तेमाल की गई कोई भी तस्वीर कॉपीराइट का उल्लंघन करती है तो आप यहां अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं-contact.haribhoomi@gmail.com
पाकिस्तान के 16 विशेष दूत दुनिया से निराश होकर लौटे क्यों? दुनिया ने पाकिस्तान के विशेष दूतों को खाली हाथ और निराश कर लौटाया क्यों? दुनिया पाकिस्तान की कश्मीर पर बात अब सुनने के लिए तैयार क्यों नहीं है? क्या दुनिया अब गिलगित और बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान से जवाब नहीं मांग रही है? 
 
क्या दुनिया की झिड़कियों और कड़े संदेशों का अर्थ पाकिस्तान समझने के लिए अब भी तैयार है या नहीं? भविष्य में अफगानिस्तान में अगर कोई बड़ी आतंकवादी घटना घटी तो फिर अमेरिका पाकिस्तान को बख्शने के लिए तैयार होगा? क्या नवाज शरीफ कुएं और खाई के बीच में नहीं खड़े हैं? खुद घरेलू मोर्चे पर नवाज शरीफ कमजोर नहीं होते जा रहे हैं? पाकिस्तान के र्जे-र्जे में जो आतंकवादी मानसिकता पसर चुकी है वह इतनी जल्दी समाप्त होगी भी कै से?
 
पाकिस्तान को क्या अब बाल्टिस्तान और गिलगित के अंदर उठ रही स्वतंत्रता की मांग पर भी जवाब नहीं देना पड़ेगा? पाकिस्तान ने क्या बाल्टिस्तान और गिलगित पर अवैध कब्जा कर नहीं रखा है? गुलाम कश्मीर में जो पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं उसका जवाब भी पाकिस्तान को कैसे नहीं देना होगा? पाकिस्तान कोई एक नहीं बल्कि बहुतेरे संकटों से घिर चुका है, भारत को तहस-नहस करने और भारत को आतंकवादी गतिविधियों से तोड़ने की उसकी नीति आत्मघाती साबित हो चुकी है। फिर भी पाकिस्तान सुधरेगा कहां? उम्मीद बनती भी नहीं है।
 
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नवाज शरीफ ने एक चाल चली थी। उस चाल का अर्थ भारत को बदनाम करना था। उसी दुनिया के सामने पाकिस्तान भारत को बदनाम करना चाहता था जिस दुनिया ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के भीषण और खूनी परिणाम झेले हैं? पाकिस्तान ने जिस कश्मीर में पिछले 70 सालों से कुचक्र चलाकर, मजहबी खेल खेलकर, आतंकवादी हिंसा फैलाकर मानवाधिकारों की कब्र बनाई है उसी कश्मीर में भारत द्वारा कथित तौर मानवाधिकार हनन का हथकंडा बनाया।
 
इस निमित उसने दुनिया को मूर्ख बनाने के लिए 16 विशेष दूत बनाए थे। विशेष दूतों को वही भारत विरोधी पुराने टेप रटाए गए थे। जिस बात को हाल ही में यूएनओ के अंदर नवाज शरीफ बोले थे उसी बात को दुनिया के विशेष देशों में पाकिस्तानी दूतों को बोलने थे। नवाज शरीफ और पाकिस्तान की सेना को बड़ी आशा थी कि उनके विशेष दूत बहादुरी दिखाएंगे, भारत का बाजा बजा देंगे और पाकिस्तान की वाह-वाही होगी।
 
ऐसा कुछ नहीं हुआ। नवाज शरीफ की उम्मीद नाउम्मीदी में बदलनी ही थी और बदली भी। सभी 16 विशेष दूत दुनियाभर से अपमानित होकर लौट गए। विशेष दूतों ने जिस प्रकार की कहानियां बताई उससे पाक के प्रति दुनियाभर में बैठी सोच काफी प्रदर्शित होती है। इस सोच की ध्वनि यही है कि पाक को अब सुधर जाना चाहिए।
 
पाकिस्तान को अमेरिका से बड़ी उम्मीद थी। मुशाहिद हुसैन सैयद को पाक ने विशेष दूत बनाकर भारत के खिलाफ समझाने भेजा था। अमेरिका के नीति निर्धारकों ने मुशहिद हुसैन सैयद को मिलने तक का अवसर नहीं दिया। अमरिका के पाक दूतावास में सेमिनार में मुशाहिद हुसैन सैयद ने दो घंटे तक भाषण जरूर दिया पर उपस्थित लोगों में कोई खास प्रतिक्रिया नही हुई।
 
उल्टे अमेरिका में बाल्टिस्तान और गिलगित नेशनल कांग्रेस के निदेशक सेंगे सैरिंग ने मुशाहिद हुसैन सैयद से सवाल किया कि गिलगित और बाल्टिस्तान पर अवैध कब्जा करने वाला देश पाक किस प्रकार से मानवाधिकार हनन की बात उठा सकता है। सेंगे सैरिंग ने आंकड़े के साथ गिलगित और बाल्टिस्तान में पाकिस्तान द्वारा मानवाधिकार हनन की बात उठाई। पाकिस्तान गिलगित और बाल्टिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर एक ओर अपनी तिजोरी भर रहा है वहीं दूसरी ओर गिलगित और बाल्टिस्तान की आबादी को भूखों मार रहा है।
 
इसी तरह फ्रांस में पाक की दुर्गति हुई। फ्रांस में नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी के सांसद राना अफजल को विशेष दूत बनाकर भेजा था। राना अफजल ने फ्रांस के अधिकारियों के सामने भारत के खिलाफ जैसे ही मामला रखा वैसे ही फ्रांस के अधिकारियों ने पाकिस्तानी दूत के सामने सवालों की बौछार कर दी। फ्रांस के नीति निर्धारकों ने पूछा कि पाक हाफिज सईद को क्यों और किस लिए पाल कर रखा है, दुनियाभर में आतंकवादी घटनाओं के तार पाकिस्तान से ही क्यों जुड़े होते हैं।
 
अफगानिस्तान में तालिबान को पाकिस्तान क्यों सर्मथन देता है। पाकिस्तान खुद क्यों नहीं आतंकवाद को समाप्त करता है? फ्रांस के अधिकारियों द्वारा दागे गए प्रश्नों का कोई तार्किक उत्तर पाकिस्तानी दूत के पास नहीं था। अमेरिका और यूरोपीय देश से अपमानित होकर पाकिस्तानी दूत तो लौटे ही, इसके अलावा मुस्लिम देशों से भी कोई आश्वासन नहीं मिला। मुस्लिम देशों में भी नवाज शरीफ ने विशेष दूत भेजे थे। नवाज शरीफ को उम्मीद थी कि मुस्लिम देश मजहब के आधार पर उसकी बात जरूर सुनेंगे।
 
मुस्लिम देशों ने पाकिस्तानी दूतों की बात गंभीरता से सुनी,पर भारत के खिलाफ प्रत्यक्ष तौर पर खड़ा होने का कोई आश्वासन नहीं दिया। मुस्लिम देश भारत की शक्ति और भारत के बाजार की ताकत जानते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पाक की आतंकवादी नीति की आंच से कई मुस्लिम देश भी झुलस रहे हैं। ऐसे में मुस्लिम देश भी पाक के साथ कैसे खड़े हो सकते थे।
 
पाकिस्तान ने नाकामी मिलने पर पैंतरेबाजी शुरू कर दी है। हालांकि पैंतरेबाजी से भी पाकिस्तान को कोई फायदा होने वाला नहीं है। पाकिस्तान ने उस अमेरिका के खिलाफ पैंतरेबाजी करनी शुरू कर दी है जिसने पाकिस्तान को संरक्षण और सर्मथन देकर पाला है। अमेरिका की आर्थिक सहायता से पाकिस्तान का चूल्हा जलता है। पाकिस्तान ने कहना शुरू कर दिया है कि अब अमेरिका दुनिया की इकलौती शक्ति नहीं रहा है और वह अब भारत के पाले में जा खड़ा हुआ है।
 
अमेरिका ने पाक पोषित आतंकवाद की कितनी बड़ी कीमत चुकाई है, यह कौन नहीं जानता है। फिर भी अमेरिका पाकिस्तान का संरक्षण और सहायता करता आया है। अब पाकिस्तान की आतंकवादी नीति के अतिवाद परेशान होकर अमेरिका उससे पिंड छुड़ाना चाहता है। पाकिस्तान अब रूस के पाले में जाने के लिए पैंतरेबाजी कर रहा है। शायद पाक को यह अहसास नहीं है कि रूस अमेरिका की तरह डॉलर नहीं देगा।
 
अगर डॉलर मिलना बंद हो जाएगा तो फिर पाक की अर्थव्यवस्था कैसे चलेगी। चीन की भी एक सीमा है। चीन भारत के खिलाफ तो है पर चीन को भी भारत की बढ़ती हुई शक्ति का अहसास है। वियतनाम में भारत ने चीन को आईना दिखाया है। अब दुनिया पाक की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। पाकिस्तान को अब सुधरना ही हो
गा

Comments

Popular posts from this blog

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

नीतीश सरकार ने 21 फैसलों पर लगाई अपनी मु‍हर, बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम वो भी राजगीर में

बिहारवन वेब टीम /  बिहार कैबिनेट ने आज अपनी बैठक में कुल 21 बड़े फैसले लिए।  बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।  आइए नजर डालते हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसलों पर। बिहार की महागठबंधन सरकार के कैबिनेट ने आज 21 प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी। कैबिनेट ने नालंदा के राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी। साथ ही भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए तकनीकी सहायता देने वाले कर्मियों के लिए योजना स्वीकृत की गई। बिहार कृषि प्रक्षेत्र क्षेत्र सहायक संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली (2017) को भी स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने जो प्रमुख फैसले लिए, उनपर डालते हैं एक नजर... -  राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति मिली। राज्य स्पोर्ट्स एकेडमी एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के लिए 6.33 अरब रुपए स्वीकृत किए गए। -  बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कलाकार संवर्ग में भर्ती एवं सेवाशर्त को लेकर नियमावली को स्वीकृत किया गया। -  पटना जिला अंतर्गत पालीगंज को नगर प...