Skip to main content

"Nutraceuticals, herbal and functional foods in India

Due to rising awareness about health, fitness and changing lifestyle, India's nutraceuticals market is likely to touch $6.1 billion by 2020 from the current level of $2.8 billion, growing at compounded annual growth rate (CAGR) of 17 per cent, a study showed. 

Nutraceutical product is a food or fortified food product that not only supplements the diet but also assists in treating or preventing diseases (apart from anaemia),providing medical benefits. 

The study also estimated that the global nutraceuticals market may cross $262.9 billion by 2020 from $182.6 billion at present, growing at a CAGR of about 8 per cent. 

According to a joint study by Assocham and RNCOS, the US has the largest market for nutraceuticals, followed by Asia-Pacific and European Union. Functional food is the fastest growing segment in the US nutraceuticals market. Germany, France, the UK and Italy are the major markets in the European Union for nutraceuticals. 

Japan (14 per cent) is the major consumer of nutraceuticals in Asia-Pacific, followed by China (10 per cent). 

India accounts for around 1.5 per cent of the global market, which is anticipated to increase owing to country's large population base, increasing urban belt and awareness, noted the study. 

"Nutraceuticals, herbal and functional foods in India are covered under the definition of food as per Section 22 of Food Safety & Standards Act, 2006. These food products have been categorised as non-standardised/special food products. 

"At present, India does not have any kind of regulatory guidelines for the approval or monitoring of the products under this segment. 

"These products are regulated under the guidelines of FSSA, 2006 amended in 2011 for registration, licensing, approval, labeling & packaging, import, marketing & distribution, laboratory testing like conventional food products," Assocham Secretary General D S Rawat said. 

He said the Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) should come up with properly framed guidelines related to manufacturing, storage, packaging & labeling, distribution, sales, claims and imports of nutraceuticals. 

"This will bring clarity to the industry stakeholders and they can invest into the industry with no fear of counterfeiting," Rawat added. 

"In the absence of regulations, the products take much longer to reach the market. For industry growth, it is utmost necessary to give faster approvals for eligible nutraceuticals," he further said. 

The report said the nutraceuticals market penetration in urban India is around 22.5 per cent while it is comparatively low in rural India at around 6 per cent due to the lack of awareness. 

It urged both private players and government to create awareness about the health benefits of nutraceuticals among masses, call off counterfeit and un-registered players from the market. It added that government should provide special incentives and subsidies to companies for faster growth of the nutraceuticals market in India.

Comments

Popular posts from this blog

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...

रेल मंडल के सभी स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे .आज है सुनसान.

ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...

नीतीश सरकार ने 21 फैसलों पर लगाई अपनी मु‍हर, बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम वो भी राजगीर में

बिहारवन वेब टीम /  बिहार कैबिनेट ने आज अपनी बैठक में कुल 21 बड़े फैसले लिए।  बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।  आइए नजर डालते हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसलों पर। बिहार की महागठबंधन सरकार के कैबिनेट ने आज 21 प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी। कैबिनेट ने नालंदा के राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी। साथ ही भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए तकनीकी सहायता देने वाले कर्मियों के लिए योजना स्वीकृत की गई। बिहार कृषि प्रक्षेत्र क्षेत्र सहायक संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली (2017) को भी स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने जो प्रमुख फैसले लिए, उनपर डालते हैं एक नजर... -  राजगीर में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति मिली। राज्य स्पोर्ट्स एकेडमी एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के लिए 6.33 अरब रुपए स्वीकृत किए गए। -  बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कलाकार संवर्ग में भर्ती एवं सेवाशर्त को लेकर नियमावली को स्वीकृत किया गया। -  पटना जिला अंतर्गत पालीगंज को नगर प...