Suman mishra
समस्तीपुर : अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं। दिन दहारे ज्वेलरी दुकान पहुच स्वर्ण ब्यबसायी की गोली मरकर हत्या कर दिया ।पुलिस और प्रशासन का भय उन्हें नहीं रह गया है। इस बात का एकबार फिर अपराधियों ने प्रमाण दिया है ।
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के घाट नवादा (एन एच) के पास संचालित सोहन ज्वेलर्स नामक दुकान में अपराधियों ने घुसकर दिन-दहाड़े मालिक रमेश साह की गोलीमार कर हत्या कर दी।
रमेश के सीने में दो गोलियां लगने से उनकी घटनास्थन पर ही मौत हो गयी। गोली की आवाज सुन रमेश को बचाने गये एक ठेला चालक भरत पासवान को भी अपराधियो ने नहीं बख्सा उसे भी 5 गोली मार दी । घायल भारत को अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहाँ स्थिती नाजुक देख पटना रेफर किया गया है।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दुकान में आराम से लूटपाट कर चलते रहे । ये घटना शहर में आग की तरह फ़ैल गयी । घटना के बाद से व्यवसायियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी नवल किशोर सिंह घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जूट गए है ।
एसपी के सामने अस्पताल में कुछ लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। घटना से नाराज सराफा व्यवसायी संघ ने आज और कल बाजार बंद रखने की अपील की है। वहीँ दिन दहारे बाजार में आकर दुकान पर स्वर्ण ब्यबसायी की गोली मर कर ह्त्या कर दिए जाने से पुलिस के प्रति लोगो में काफी आक्रोश का माहोल बना हुआ है ।
Comments
Post a Comment