Skip to main content

Posts

Showing posts from 2017

महिला उद्यमियों को एक प्लेटफार्म सरस मेला

   बिहार वन न्यूज़ /नेहा  रांची के मोरहाबादी मैदान में इनदिनों राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेला लगा हुआ है. ये मेला झारखंड की महिला उद्यमियों को नई पहचान दिला रही है. 17 दिनों तक चलने वाले इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आकर महिला उद्यमियां स्टॉल लगाई हैं. इन्हें  इस बात की खुशी है कि इस मेले के माध्यम से उन्हें एक मंच मिला है, जो उनके हुनर को नई पहचान दे रहा है. इन महिलाओं का मानना है कि ग्रामिण महिलाएं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं होती हैं,  पर पापड़, आचार, बड़ी बनाकर वो खुद को स्वरोजगार से जोड़ रही हैं. मांझी की रहने वाली जीतन देवी की माने तो वो अपना नाम लिखने के अलावा पढ़ना-लिखना नहीं जानती. लेकिन पति के सहयोग से बांस के सामान बनाती हैं और बाजार में बेचती हैं. जिससे अच्छी कमाई हो जाती है. बतौर जीतन देवी पढ़े-लिखे ना होने का उन्हें कोई मलाल नहीं. मेले में आकर उन्हें ना केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला, बल्कि अन्य महिला उद्यमियों से काफी कुछ सीखने के भी अवसर प्राप्त हुए. खादी एवं सरस मेले के आयोजक और खादी बोर्ड के अध्यक्ष की संजय सेठ की माने तो मेले का मुख्य ...

बिहार में कनकनी

Bihar One News/Neha   बिहार में  कनकनी लगातार बढ़ती जा रही है। कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर बिहार के इलाकों में दिख रहा है।बिहार की सडको पर आवागमन में काफी तेजी से कमी नजरआरही है. जगह जगह पर अलाव की मांग सरकार से की जा रही है। स्कूली बच्चो पर भी इसका असर पर रहा है।  पटना में क्लास वन तक के स्कूल को 2 जनवरी तक ठंड के कारण बंद कर दिया गया है।पटना के विद्यालय आगमी  दो जनवरी तक बंद कर दिये गए है।  मौसम विज्ञान केंद्र पटना के उपनिदेशक आनंद शंकर ने कहा बिहार में 28 दिसंबर तक ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अब कनकनी के साथ घने कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा। बिहार में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। 24 घंटे में राजधानी का तापमान 4 डिग्री नीचे गिरा है। दिनभर छाई धुंध और 8 से 10 किमी की रफ्तार से पछुआ के कारण ही तापमान नीचे गिरा है। 27 जगहों पर अलाव की व्यवस्था बढ़तीठंड को देखते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश के बाद शहर में 27 जगहों पर अलाव जलाया जायेगा। इनमें पीएमसीएच बच्चा वार्ड के सामने, करगिल चौक, तांगा पड़ाव,...
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन के अवसर पर आज प्रदेश की विभिन्न जेलों से 93 कैदी रिहा किये गये। राज्य की योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में इन कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया था। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार सिंह ने बताया की इन कैदियों को आज रिहा कर दिया गया। ये कैदी प्रदेश की विभिन्न जेलो में बंद थे और इन कैदियों में से ज्यादातर वे कैदी शामिल हैं जिन्होंने अपनी सजा तो पूरी कर ली थी लेकिन विभिन्न कारणों जैसे जुर्माना आदि न जमा करने के कारण जेल में बंद थे। सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के 93वें जन्मदिन के अवसर पर 93 कैदियों को जेल से रिहा करने का फैसला किया गया था। इन कैदियों ने अपनी जेल की सजा पूरी कर ली थी लेकिन इन पर जो जुर्माना लगाया गया था और वे इसे नहीं भर पाने की वजह से रिहा नहीं हो पा रहे थे। इन सभी कैदियों का जुर्माना भरने के लिये जेल विभाग ने विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं और ट्रस्ट आदि की मदद ली। ऐसे कैदियों की संख्या 135 थीं जिनमें से 93 की सूची बनायी गयी और उन्हें आज रिहा कर दिया गया। वाजपेयी ने लखनऊ लोकसभा सीट का पांच बार 1...
मिथिलांचल के लोगों को जल्द ही एयरपोर्ट का तोहफा मिलने वाला है, जिससे मिथिलांचल के लोग दिल्ली सहित कुछ अन्य शहरों से हवाई सफर करते हुए अपने घर आ जा सकेंगे. यह कहना है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने दरभंगा और पूर्णिया में जल्द एयरपोर्ट शुरू होने की. नीतीश कुमार दिल्ली के तालकटोरा स्टोडियम में अखिल भारतीय मिथिला संघ के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए नीतीश कुमार जैसे ही मैथिली में बोलना शुरू किए कि पूरा स्टोडियम तालियों की गरगराहट से गूंज उठा. मुख्यमंत्री अपने भाषण के दौरान अधिकांश समय मैथिली में बोलते दिखे. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार दरभंगा और पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए लिए जमीन अधिग्रहण की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जरूरी जमीन अधिगृहित होने के बाद जल्द ही टर्मिनल निर्माण का भी काम शुरू हो जाएगा. इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद प्रभात झा, जेडीयू महासचिव संजय झा और पुरी के शंकराच...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह का उद्घाटन. वन  न्यूज़ लाइवटीम /  प्रकाश पर्व   एडिटेड by राम बालक राय    बिहार में शराबबंदी, नशामुक्ति  के साथ ही बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान बहुउद्देशीय प्रकाश केंद्र और उद्यान निर्माण योजना का शिलान्यास  चल रहा है. मुझे पूरा विश्वास ही नहीं वल्कि यकीन है कि गुरु कृपा से बिहार के विकास को गति मिलेगी. श्रद्धालुओं से आशीर्वाद मांगता  हूं कि मजबूती से जिस अभियान में हमलोग लगे हैं, उसमें सफल हों. श्रद्धालुओं की सेवा हमलोग करते रहेंगे. बिहार एक गरीब राज्य है,  पिछड़ा राज्य है, यदि हमलोगों से सेवा में कोई कमी रह गयी होगी तो हमलोगों को माफ  कीजियेगा. संभव हुआ तो इसे दूर करने की कोशिश करूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना साहिब का तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना सिटी का गुरुबाग, पटना का बाललीला साहब, दानापुर का हांडी साहिब, गायघाट का गुरु तेगबहादुर साहिब गुरुद्वारा, राजगीर का  गुरुनानक कुंड, मुंगेर का गुरु पच्चीस संगत के अला...
     मुखयमंत्री नितीश कुमार बोले- नहीं किया जा रहा आपका अधिकार कम  वर्ल्ड चिल्ड्रेन रिपोर्ट का राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में किया विमोचन यूनीसेफ  की ओर से बुलाए गए बच्चों को राजभवन की कराई गई सैर

शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच

बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां  व  इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...
पटना 03 दिसंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षा के प्रसार की गति और तेज करने तथा मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज उन्हें चालू वित्त वर्ष से ही देशरत्न राजेंद्र प्रसाद मेधा छात्रवृत्ति दिये जाने की घोषणा की। श्री कुमार ने यहां देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को मेधा दिवस के रूप में मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा, “आज जब मैं बच्चों को पुरस्कृत कर रहा था तभी एक छात्र ने मुझे कागज का टुकड़ा दिया, जिसे पढ़ने के बाद आज से ही यह फैसला लागू कर दिया कि श्री प्रसाद के नाम पर देशरत्न राजेंद्र प्रसाद मेधा छात्रवृत्ति शुरू की जायेगी।” उन्होंने कहा कि आज जो विद्यार्थी पुरस्कृत हुए हैं उनको वित्त वर्ष 2017-18 से ही इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलने लगेगा। राज्य के छात्र-छात्राओं की मेधा ऐसे ही बढ़ती रहे। उन्होंने कहा कि देशभर में नौकरी या उत्कृष्ट संस्थानों में नामांकन के लिए परीक्षा हो, सबसे अधिक संख्या में बिहार के छात्र ही सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उतना बेहतर काम नहीं हुआ ह...

केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा किसानो की आय 2020 तक दुगुनी होगी।

केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा किसानो की आय 2020 तक दुगुनी होगी।  अगले सप्ताह तक चयनित 3600 कृषि समन्वकों की बहाली हो जाएगी।बिहार में बनाया जा रहा है लैंड प्रोफाइल,इसके लिए 25 हजार 777 करोड़ की योजना स्वीकृत   वन न्यूज़ लाइवटीम  05 dec 2017  उन्होंने कहा की  गांवों के विकास पर ही देश का विकास निर्भर है। गांवों का विकास किसानों के सशक्तीकरण पर निर्भर है। भारत सरकार ने कृषि में दीर्घकालीन व स्थायी प्रगति के लिए कृषि शिक्षा, शोध एवं प्रसार के क्षेत्र में कई प्रभावी कदम उठाए हैं। यह जमीनी स्तर पर दिख रहा हैं। वे  डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि में तीन दिवसीय किसान मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।   कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर की गयी ।  विवि को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए ई-पोर्टल का लाभ, कृषि तकनीकों को लैब से लैंड तक ले जाने, कुशल मानव संसाधन विकसित करने, उर्वरकों का संतुलित उपयोग, वर्ष 2022 तक यूरिया का उपयोग आधा और किसानों की आमदनी दूनी करने ...
  चक्रवाती तूफान 'ओखी' के तमिलनाडु और केरल तटों से टकराने के बाद 39 लोग मारे गए ,167लापता  ओखी साइक्लोन  वन न्यूज़ लाइव टीम /5 dec 2017   मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार आधी रात ओखी तूफान गुजरात में दस्तक दे देगा। ऐसे में प्रदेश में दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक ओखी की वजह से तमिलनाडु में 39 लोगों की मौत हो गई और केरल में 167 लोग अभी भी लापता हैं। वहीं बताया गया है कि लक्षद्वीप में कुछ विदेशियों सहित 33 पर्यटकों, दो मर्चेंट शिप और उनमें सवार 16 क्रू मेंबर्स को भी बचाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि चक्रवाती तूफान 'ओखी' के तमिलनाडु और केरल तटों से टकराने के बाद 39 लोग मारे गए और 167 मछुआरे अब भी लापता हैं, जबकि 809 अन्य पानी के बहाव के साथ महाराष्ट्र तट पर पहुंच गए। मंत्रालय में संयुक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल ने कहा कि चक्रवात अब धीमा पड़ रहा है और गुजरात में इसका कोई असर नहीं होगा, जहां चार दिन बाद विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है।      ...

कृष्णा नदी में डूब गयी, जिससे 14 पर्यटकों की मौत हो गयी और नौ अन्य लापता हैं.

आंध्रा प्रदेश के  अमरावती की बड़ी खबर  मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उप मुख्यमंत्री एन चिना राजप्पा, विपक्ष के नेता वाई एस जगनमोहन रेड्डी तथा अन्य ने हादसे को लेकर अफसोस जाहिर किया वन न्यूज़ लाइव  १३ नव 2017  रविवार शाम को विजयवाड़ा के समीप कृष्णा नदी  38 लोग सवार थे उसे लेकर जा रही एक नाव नदी में डूब गयी, जिससे 14 पर्यटकों की मौत हो गयी और नौ अन्य लापता हैं. स्थानीय मछुआरों ने 15 लोगों को बचा लिया. मृतकों में छह महिलाएं और चार बच्चे हैं. बताया जाता है कि यह नौका एक निजी कंपनी द्वारा प्रायोगिक तौर पर चलायी जा रही थी. लापता लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल (एनडीआरएफ) की टीमों और कृष्णा जिला प्राधिकारियों ने तलाश एवं बचाव अभियान चलाया है. पर्यटन मंत्री भूमा अखिल प्रिया ने घटना की जांच के साथ साथ अपने विभाग के अधिकारियों को यह पता लगाने का आदेश दिया है कि क्या नौका संचालक ने आवश्यक अनुमति ली थी. पुलिस ने बताया कि नौका भवानी द्वीप से विजयवाड़ा के समीप फेरी गांव के पवित्र संगमम के लि...

ज़ियाओमी अपने नए फोटो-केंद्रित स्मार्टफ़ोन, रेडमी वाई 1

मोबाइल फ़ोन  समीक्षा   स्मार्टफ़ोन:ज़ियाओमी  रेडमी वाई 1 राम बालक रॉय  12 नव.2017  ज़ियाओमी अपने नए फोटो-केंद्रित स्मार्टफ़ोन, रेडमी वाई 1 के साथ सोशल मीडिया के प्रेमी को लक्षित कर रही है   यह दो रूपों में आता है - 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, जिसकी कीमत 8,99 9 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 10,99 9 रुपये है।   उस कीमत पर, यह माइक्रोमैक्स कैनवस इन्फिनिटी (9, 99 9) और ज़ियामी के लोकप्रिय रेडमी नोट 4 (10, 99 9) के साथ सीधे प्रतियोगिता में है।   The Redmi Y1 Amazon.in, Mi.com, Mi होम स्टोर और अन्य ऑफ़लाइन रिटेल भागीदारों पर उपलब्ध है। कैमरा: स्वफ़ोटो शॉट्स के साथ प्रभावित होता है, औसत रियर कैमरा ज़ियाओमी स्मार्टफ़ोन में सामने वाले कैमरे यूएसपी में कभी नहीं रहे हैं   यह रेडमी वाई 1 के साथ बदलता है   इसमें एक 16 मेगापिक्सल फोटो कैमरा है जिसमें फ्रंट फेस फ्लैश है, जो इनडोअर शॉट्स में भी सुंदर दिखने वाला फोटो ले सकता है।   इसे और अधिक मजेदार बनाने के लिए, ज़ियामी ने एक ब्यूटी मोड जोड़ा है जो आपक...

बेटी जे पढ़तइ तीन पीढ़ी तरतै बिहार भाजपा

                             बेटी जे पढ़तइ तीन पीढ़ी तरतै : बिहार  भाजपा post by One News Live              12 Nov 2017   बिहार भाजपा के अध्यक्ष सह समस्तीपुर उजियारपुर के सांसद  नित्यानंद राय ने कहा कि समाज में बेटियों को सम्मान दिलाकर ही घर-परिवार से लेकर समाज से लेकर देश व प्रदेश तक का मान बढ़ा सकते हैं। हर एक   व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह बेटियों की न सिर्फ हिफाजत करे बल्कि उसे पढ़ा- लिखाकर काबिल बनाये। आज बेटियां अपने कर्तव्यों से न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि देश का भी नाम रोशन कर रहीं हैं। प्रधानमंत्री की परिकल्पना का ही असर है कि भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के खिलाफ ‘‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ का नारा देकर समाज में जनजागृति का आंदोलन खड़ा कर दिया। श्री राय ने ये बातें युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक टीम को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ- वृक्ष लगाओ के तहत पटना से कोलकाता रवाना करते हुए कही। उन्होंने पटना स्थित शहीद स्मारक से खुद साइकिल...

मौलाना अबुल कलाम आजाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी : मुख्यमंत्री

Post By वन न्यूज़ लाइव 11 Nov 2017   बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महान शिक्षा शास्त्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को समारोह के  माध्यम से याद किया। उन्होंने कहा की मौलाना आज़ाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे और देश की आजादी की लड़ाई में उनका बहुत बड़ा योगदान था. पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई दी. नीतीश कुमार ने कहा, देश में मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस पर शिक्षा दिवस मनाने की मांग की जाती थी. इसी दौरान हमने इसकी शुरुआत का निर्णय किया. मौलाना अबुल कलाम आजाद देश के पहले शिक्षा मंत्री थे. पांच सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है और 11 नवंबर को मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस को लोग शिक्षा दिवस के रूप में मनाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, मौलाना आजाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. देश की आजादी की लड़ाई में उनका बहुत बड़ा योगदान था. आजादी के साथ ही बंटवारे के कारण सांप्रदाय...

28 फीसदी टैक्स के दायरे में आने वाले 177 सामानों पर टैक्स कम

बिहार वन मीडिया   चक्रपाणि पटना   असम के गुवाहाटी में जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि 28 फीसदी टैक्स के दायरे में आने वाले 177 सामानों पर टैक्स कम करके उन्हें 18 फीसदी टैक्स स्लैब के दायरे में लाया जाएगा। जीएसटी काउंसिल के इस फैसले के बाद अब केवल 50 वस्तुओं पर ही 28 फीसदी टैक्स लगेगा। जीएसटी काउंसिल के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बताया कि 28 प्रतिशत कर दायरे में ज्यादातर लग्जरी कैटेगरी की 50 वस्तुओं को ही रखने का फैसला किया गया। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान शुक्रवार शाम को किया जाएगा।  जीएसटी की टेक्नॉलजी संबंधित गतिविधियों को मॉनिटर करने के लिए बनाए गए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में 5 सदस्य हैं, जिसके प्रमुख सुशील कुमार मोदी हैं। उन्होंने बताया कि आफ्टर शेव, डिओड्रेंट, वॉशिंग पाउडर, ग्रेनाइट और मार्बल जैसे आइटमों पर अब 18 पर्सेंट टैक्स लगेगा। मोदी ने जीएसटी काउंसिल के इस फैसले को एतिहासिक बताया। गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने के बाद से ही जरूरी उपयोग की वस्तुओं पर ज्यादा टैक्स वसूलने को लेकर स...
By One News  Live हीट वेव जलवायु परिवर्तन के कारण वैश्विक तापमान लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते तापमान के कारण चलने वाली गर्म हवाएं यानी हीटवेव्स एक सामान्य बात हो गई हैं। लेकिन, गौर करने वाली बात यह है कि पहले के मुकाबले अब यह ज्यादा घातक और जानलेवा हो चली हैं। वैज्ञानिकगों ने आगाह किया है कि यह गर्म हवाएं आपको 27 अलग-अलग तरीकों से न सिर्फ प्रभावित कर सकती हैं, बल्कि आपकी जिंदगी तक छीन सकती हैं। हवाई विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए अध्ययन में पाया गया है कि  यह गर्म हवाएं इंसान के जीवन के लिए खतरा बन गई हैं। वैज्ञानिकों ने पांच ऐसे शारीरिक तंत्र की पहचान की है, जो शरीर के 7 अंगों को प्रभावित कर रहे हैं। सबसे खतरनाक तरीका है हृदयघात, लिवर फेलियर और ब्रेन डैमेज। रिसर्च से जुड़े प्रमुख लेखक डॉ. कैमिलो मोरा के अनुसार, गर्म हवाओं के कारण मरना किसी आतंकी फिल्म की तरह है, जिसमें 27 बुरे अंत होते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जलवायु परिवर्तन के कारण सामने आ रहे इन खतरों को लेकर पूरी मानव-जाति एक तरह की संतुष्ट है। वैश्विक तापमान कम करना होगा अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित...
  Best Inspiring Quotes of Dr. Abdul Kalam   Dr. A. P. J. Abdul Kalam Quote 1:  Climbing to the top demands strength, whether it is to the top of Mount Everest or to the top of your career. शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का। अब्दुल कलाम  Abdul Kalam  Quote 2: Do we not realize that self respect comes with self reliance? In Hindi :  क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है? अब्दुल कलाम  Abdul Kalam Quote 3:  Be more dedicated to making solid achievements than in running after swift but synthetic happiness. कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये। अब्दुल कलाम  Abdul Kalam Quote 4:  English is necessary as at present original works of science are in English. I believe that in two decades times original works of science will start coming out in our languages. Then we can move over like the Japanese. In Hind...