साइरस मिस्त्री संभालेंगे टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा की विरासत रतन टाटा ने उधोग जगत का बिराम देते हुए टाटा आज 75 वर्ष की आयु पूरी कर समूह की बागडोर 44 वर्षीय साइरस मिस्त्री को सौंपेंगे. मिस्त्री को पिछले साल टाटा का उत्तराधिकारी चुना गया था. इस महीने की शुरुआत में उन्हें औपचारिक तौर पर समूह का चेयरमैन नियुक्त किया गया. रतन टाटा ने जेआरडी टाटा से समूह की कमान लेने के बाद बतौर चेयरमैन 21 वर्ष तक समूह को नेतृत्व प्रदान किया. वहीं टाटा संस में 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले शपूरजी पलोनजी परिवार के सदस्य मिस्त्री का चयन पांच सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया गया.टाटा के कार्यकाल में समूह का राजस्व कई गुना बढ़कर 2011.12 में कुल 100.09 अरब डालर :करीब 4,75,721 करोड़ रुपये: पहुंच गया जो 1971 में महज 10,000 करोड़ रुपये था. टाटा समूह को एक बहुराष्ट्रीय उद्योग समूह में तब्दील करने की दूरदृष्टि के तहत रतन टाटा के नेतृत्व में समूह ने विदेश में कई कंपनियों के अधिग्रहण किए. इसमें 2000 में ब्रितानवी ब...
Bihar one India One