Skip to main content
जयराम विप्लव
• भारत को पाकिस्तान की राह पर धकेलने की साजिश |
• पिछले कुछ महीनो में बिहार से आतंकियों की गिरफ़्तारी के बाद नीतीश कुमार के बयानों को याद कीजिये |
• आतंरिक और बाह्य सुरक्षा पर एकजुटता के बजाय अनर्गल बयानबाजी देश को कमजोर करने वाला |
Bomb blast in patna_hunkar railly blast_blast narendra modi railly14 फरवरी 1998 को लालकृष्ण आडवाणी जी की कोयम्बटूर में चुनावी रैली से कुछ ही देर पहले हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 58 मारे गए थे और 250 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
कल 15 सालों बाद एक बार फिर राजनीतिक रैली को सीधे -सीधे आतंकियों ने निशाना बनाया और धमाकों में 6 लोगों की मृत्यु 100 लोग घायल हुए | हमले के सूत्र खुलते जा रहे हैं , कल कुछ जदयू और कांग्रेसी नेताओं ने इस दुखद कुकृत्य पर लगातार टेलीविजन पर अनर्गल बयान दिया , लेकिन अब् रांची से लेकर करांची तक का कनेक्शन सामने आने पर उनकी बोलती बंद है |
खैर ! राजनीति करने के लिए बहुत से मुद्दे हैं लेकिन देश की आतंरिक और बाह्य सुरक्षा पर सरकारों की सुस्ती और तथाकथित सेकुलर दलों की जहरीली बयानबाजी देखकर जनता बेबस और गुस्से में है |
निर्दोष -निरीह जनता की जान जा रही है और केंद्र राज्य पर ,राज्य केंद्र पर ,पुलिस ख़ुफ़िया विभाग पर तो ख़ुफ़िया विभाग पुलिस पर नाकामी का ठीकरा फोड रही है | हर घटना के बाद साम्प्रदायिकता ,सेकुलरिज्म ,अल्पसंख्यक , विदेशी ताकत ,आतंक का रंग आदि-इत्यादि जुमले उछाले जाते हैं | लेकिन आतंक के खिलाफ एकजुटता और कठोर निर्णयों का साहस भारत के कर्णधार नहीं दिखा पा रहे हैं |
पटना की घटना ने भारत को पाकिस्तान के रास्ते पर धकलने की कोशिश की है | याद कीजिये पकिस्तान की चुनावी रैलियां जहाँ बमों की आतिशबाजी और जनता की मौत आम बात है |
पूरे घटनाक्रम में बहुत से सवाल उठ रहे हैं | मीडिया में किसको राजनीतिक फायदा मिलेगा ,किसका क्या कनेक्शन है इस पर बहुत चर्चा हो रही है | लेकिन मूल सवाल और मूल कारणों पर बहस का ध्यान नहीं है | ये इन्डियन मुजाहिद्दीन के लोगों ने किया परन्तु इसमें सुरक्षा एजेंसियों की सुस्ती और उदासीनता के लिए कौन जिम्मेदार है ?
बिहार की बात करें तो चंद महीने पहले ही बोध गया में भी ब्लास्ट हो चुके थे तो अब् तक राज्य पुलिस ने आतंकी घटनाओं से निबटने के लिए क्या किया ? याद कीजिये पिछले कुछ महीनों में बिहार के सीमांचल इलाके से कई आतंकियों को अन्य राज्य की पुलिस ने पकड़ा है | और प्रत्येक गिरफ्तारी के बाद राज्य के मुख्यमंत्री का बयान भी याद कीजिये |
मुख्यमंत्री ने आतंकियों की गिरफ्तारी को राज्य की अस्मिता से जोड़ने के साथ-साथ समुदाय विशेष से जोड़ कर बयान दिया | इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक एवं देश में सर्वाधिक वांछित आतंकवादी यासीन भटकल को पकड़ने वाली बिहार पुलिस की पीठ थपथपाने के बजाय नीतीश कुमार ने हर बार सुरक्षा बालों का मनोबल गिराने की ही कोशिश की |
तो क्या पिछले एक सालों में बिहार के कई जिलों में एक्टिव आतंक के स्लीपर सेल्स और अनेकों गिरफ्तारी को लेकर नीतीश कुमार के रवैये को बोध गया और पटना ब्लास्ट से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए ?
janokti se sabhar

Comments

Popular posts from this blog

नियोजित शिक्षक के पक्ष में अभी भी नहीं दिखती सुशासन सरकार  बिहार वन मीडिया/ किरण कुमारी  बिहार में पटना हाइकोर्ट ने पिछले मंगलवार यानि 31 octobar 2017  को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि अब समान काम के लिए समान वेतन लागू होगा। चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन की खंडपीठ ने नियोजित शिक्षकों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि यह फैसला लागू किया जाना चाहिए नहीं तो इसे संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा। हाइकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों की याचिका को सुरक्षित रखते हुए आज इसपर सुनवाई की। कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन की याचिका को सही ठहराया है। इस फैसले के बाद शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर राज्य के नियोजिक शिक्षकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मालूम हो कि बिहार के नियोजित शिक्षक अपनी इस मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलनरत थे। कोर्ट के इस फैसले का विभिन्न शिक्षक संघों ने स्वागत करते हुए इसे न्याय की जीत करार दिया है। नियोजित शिक्षकों की ओर से ...
 बिहार के खनन निरीक्षक करोड़ों के मालिक हैं। खनन अफसरों के घर शुक्रवार को हुई छापेमारी में ये बातें सामने आयी। शुक्रवार को बिहार के दो खनन निरीक्षकों के विभिन्न ठिकानों पर आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने छापा मारा। इन दोनों अधिकारियों वीरेंद्र यादव (गोपालगंज) और झकारी राम (शेखपुरा) के यहां से तकरीबन दस करोड़ की संपत्ति मिली है। पटना में झकारी राम के यहां एक करोड़ 64  लाख 34 हजार नकद मिले। इन नोटों को गिनने के लिए स्टेट बैंक से मशीन मंगानी पड़ी।   इस बीच शुक्रवार को ही जब आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने वीरेंद्र यादव के घर और कार्यालय में छापेमारी की तो परत दर परत सारी चीजें ऊपर आने लगी। छापेमारी उनकी कार्याफय, मुजफ्फरपुर स्थित आवास, पैतृक गांव बरियारपुर में की गयी। शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर मुक्तिनाथ मंदिर स्थित तीन मंजिले मकान में अधिकारियों ने छापा मारा। गुरुवार को पटना के आर्थिक अपराध थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।   अब तक की छापेमारी में लगभग 2 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हो चुका है। वीरेंद्र यादव पिछले कई माह से गोपाल...

समाज का प्रतिदर्पण है साहित्यकार

                                                    समाज का प्रतिदर्पण है साहित्यकार  राम बालक राय /बिहारवन वेब  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई समस्तीपुर महाविद्यालय समस्तीपुर परिसर में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में  द एजुकेशन फंक्शन ऑफ़ लिटरेचर विषय पर आयोजित एक दिवसीय शैक्षिक सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉक्टर प्रभात कुमार ने मिथिलांचल के शैक्षिक व साहित्यिक आयाम को मजबूती से रेखांकित करते हुए कहा की अच्छा साहित्यकार व्यक्ति व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है।  वह प्रगतिशीलता की मशाल को हमेशा जलाये रखता है. साहित्यकार के पास सामाजिक विकाश के पक्ष को बल देने हेतु तत्पर रहता है. उनकी अपनी बौद्धिक जिज्ञाषा होती है जिसे वह शब्दो में बाहर लाता है. वे बिना किसी पूर्वाग्रह के समझने की कोशिश करता है। जो  साहित्यकार यह नहीं समझ सका वह समाजोपयोगी कलाकृति का दावा नहीं कर सकता।   किसी ...