उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को दीपावली की बधाई दी |
उपराष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी ने देशवासियों को हर्षोल्लास के त्यौहार दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि प्रकाश एवं दीपों का यह त्यौहार पूरे देश में उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। राष्ट्रपति का संदेश इस प्रकार है :- ‘दीपावली के पावन पर्व पर मैं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। प्रकाश एवं दीपों का यह त्यौहार पूरे देश में उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह त्यौहार हमें जीवन में उच्च आदर्शों का पालन करने का मौका देता है। दीपावली आप सभी के लिए समृद्ध,शांतिपूर्ण एवं खुशियों भरी हो।‘ |
बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां व इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...
Comments
Post a Comment