पटना सीरियल ब्लास्ट में शामिल आइएम के आतंकी ताबिश नेयाज उर्फ अरशद ने ही वर्ष 2008 में रांची में कडरू मोड़ स्थित बिग बाजार में टाइम बम रखा था. ताबिश को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया है. पटना पुलिस के सामने उसने स्वीकार किया कि इंडियन मुजाहिदीन की योजना बिग बाजार उड़ाने की थी.
पटना ब्लास्ट के दिन स्टेशन से पकड़े गये रांची (धुर्वा के सीठियो गांव) निवासी आतंकी इम्तियाज के घर से बरामद कुकर बम की जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि बिग बाजार में 31 अगस्त, 2008 की शाम को मिले टाइम बम में जिस तरह के विस्फोटक पाये गये थे, उसी तरह के विस्फोटक इम्तियाज के घर से बरामद कुकर बम से मिले हैं.
27/10 पटना ब्लास्ट : एनआइए ने संभाली जांच की कमान
पटना जीआरपी थाने में थानाप्रभारी रामपुकार सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी के कागजात व जब्त किये गये बम विस्फोट के साक्ष्यों को भी सौंपने की कार्रवाई की गयी.
एनआइए द्वारा ब्लास्ट से जुड़े दोनों मामलों को नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय में दर्ज किया जायेगा. वहीं से देश में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन सर्च का संचालन किया जायेगा.
Comments
Post a Comment