चालू वित्तीय वर्ष में 826 नए उच्च माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे।
ये विद्यालय उन पंचायतों में खुलेंगे, जहां पहले से उच्च विद्यालय नहीं हैं। शिक्षा विभाग ने सोमवार को नए विद्यालयों व चयनित पंचायतों की सूची जारी की। सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से दसवीं तक की सभी छात्राओं (1.07 करोड़) को छात्रवृत्ति लाभ दिया जाना है। इस मद में व्यय होने वाली राशि 1120 करोड़ रुपये को मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिल चुकी है।
शिक्षा विभाग के मुताबिक इस वर्ष 1000 माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना होनी है। प्रत्येक पंचायत में एक-एक विद्यालय खोले जाएंगे, जहां पहले से उच्च विद्यालय नहीं हैं। 174 पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। पटना एवं सिवान में भूमि की तलाश में दिक्कत आ रही है। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहयोग से 225 विद्यालय खोले जाएंगे। ये विद्यालय चयनित 75 प्रखंडों में स्थापित होंगे। इसके लिए अगले माह टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उर्दू व बंगला टीईटी तथा दक्षता परीक्षा का रिजल्ट 30 नवम्बर तक घोषित होगा।
इन जिलों में खोले जाएंगे नए विद्यालय
-पटना में 2, अरवल में 25, औरंगाबाद में 23, जहानाबाद में 10, गया में 38, बेगूसराय में 30, भोजपुर में 16, बक्सर में 15, कैमूर में 11, रोहतास में 28, वैशाली में 29, गोपालगंज में 35, नालन्दा में 28, नवादा में 21, शेखपुरा में 5, सारण में 17, सिवान में 1, दरभंगा में 12, भागलपुर में 32, बांका में 18, मुंगेर में 12, जमुई में 21, अररिया में 7, पूर्वी चम्पारण में 31, शिवहर में 5, सीतामढ़ी में 19, पूर्णिया में 19, मुजफ्फरपुर में 64, कटिहार में 6, खगड़िया में 6, लखीसराय में 10, किशनगंज में 12, मधेपुरा में 26, मधुबनी में 61, सहरसा में 18, समस्तीपुर में 27, सुपौल में 33 एवं पश्चिम चम्पारण में 53
ये विद्यालय उन पंचायतों में खुलेंगे, जहां पहले से उच्च विद्यालय नहीं हैं। शिक्षा विभाग ने सोमवार को नए विद्यालयों व चयनित पंचायतों की सूची जारी की। सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से दसवीं तक की सभी छात्राओं (1.07 करोड़) को छात्रवृत्ति लाभ दिया जाना है। इस मद में व्यय होने वाली राशि 1120 करोड़ रुपये को मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिल चुकी है।
शिक्षा विभाग के मुताबिक इस वर्ष 1000 माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना होनी है। प्रत्येक पंचायत में एक-एक विद्यालय खोले जाएंगे, जहां पहले से उच्च विद्यालय नहीं हैं। 174 पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। पटना एवं सिवान में भूमि की तलाश में दिक्कत आ रही है। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहयोग से 225 विद्यालय खोले जाएंगे। ये विद्यालय चयनित 75 प्रखंडों में स्थापित होंगे। इसके लिए अगले माह टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उर्दू व बंगला टीईटी तथा दक्षता परीक्षा का रिजल्ट 30 नवम्बर तक घोषित होगा।
इन जिलों में खोले जाएंगे नए विद्यालय
-पटना में 2, अरवल में 25, औरंगाबाद में 23, जहानाबाद में 10, गया में 38, बेगूसराय में 30, भोजपुर में 16, बक्सर में 15, कैमूर में 11, रोहतास में 28, वैशाली में 29, गोपालगंज में 35, नालन्दा में 28, नवादा में 21, शेखपुरा में 5, सारण में 17, सिवान में 1, दरभंगा में 12, भागलपुर में 32, बांका में 18, मुंगेर में 12, जमुई में 21, अररिया में 7, पूर्वी चम्पारण में 31, शिवहर में 5, सीतामढ़ी में 19, पूर्णिया में 19, मुजफ्फरपुर में 64, कटिहार में 6, खगड़िया में 6, लखीसराय में 10, किशनगंज में 12, मधेपुरा में 26, मधुबनी में 61, सहरसा में 18, समस्तीपुर में 27, सुपौल में 33 एवं पश्चिम चम्पारण में 53
Comments
Post a Comment