एंड्रयू वर्सडेल ने सिनेमा में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मजबूत सहयोग की उम्मीद जताई |
44वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव, आईएफएफआई में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दक्षिण अफ्रीकी निर्देशक, लेखक और पत्रकार एंड्रयू वर्सडेल ने विविधतापूर्ण फिल्मों के निर्माण के लिए भारतीय फिल्म जगत की सराहना की। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी फिल्म उद्योग अभी प्रगतिशील स्तर पर है और फिल्म निर्माण की कला में महत्वपूर्ण विशेषताओं को जोड़ने के लिए सिनेमा जगत में भारत और दक्षिण अफ्रीक के बीच मजबूत सहयोग इसमें व्यापक भूमिका निभा सकता है। फिल्म निर्माता के तौर पर एंड्रयू वर्सडेल कुछ छोटे वृत्तचित्रों के अलावा ‘शॉट डाउन’ नामक एक फीचर फिल्म का भी निर्माण कर चुके हैं, लेकिन यह फिल्म उनके देश में प्रतिबंधित है। आईएफएफआई में प्रदर्शित की जा रही अपनी फिल्म ‘डरबन पॉयज़न’ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म वंचित तबके के बीच प्रेम संबंधों की सच्ची कहानी पर आधारित है और यह फिल्म ज़मीनी हकीकत से जुड़ी है। एंड्रयू वर्सडेल ने विभिन्न विधाओं, जातियों और संस्कृतियों की फिल्मों को एकल मंच प्रदान करने के लिए आर्इएफएफआई की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका इतिहास और संस्कृति में सहभागिता रखते हैं, जिससे दक्षिण अफ्रीका में भारतीय फिल्म निर्माताओं को एक शानदार व्यासायिक मंच मिल सकता है। |
ONE NEWS LIVE NETWORK/ SAMASTIPUR रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपु स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्री अपने यात्रा का शुभारंभ करते थे। इसमें अधिकांश दैनिक यात्री शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यहां यात्रियों की इंट्री पर रोक लगी है। प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी कोच तो लगी है, लेकिन खुलती नहीं है। जिसकी सुरक्षा में आरपीएसएफ को लगाया गया है। प्लेटफार्म पर इन दिनों गश्ती करते हुये आरपीएफ एवं आरपीएसएफ कर्मचारी के अलावे कुछ सफाई कर्मी ही नजर आते हैं।स्टेशन, बस पड़ाव यह नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भीड़ भाड़ वाला दृश्य सामने घूमने लगता है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है, जहां 24 घंटे लोगों का जमघट रहता है। बीच-बीच में ट्रेनों के तेज हार्न एवं यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूछताछ केंद्र से निकली यह आवाज लोगों को अपने गंतव्य स्थान की याद दिलाती रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज वीरानगी छायी हुई है। देश में पहली बार रेलवे के पहिया इस कदर रूक गया कि पिछले 18 दिनों से स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री नहीं हो पायी है। कोरोना वायरस कोविद 19 को लेकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय सभी...
Comments
Post a Comment