एंड्रयू वर्सडेल ने सिनेमा में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मजबूत सहयोग की उम्मीद जताई |
44वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव, आईएफएफआई में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दक्षिण अफ्रीकी निर्देशक, लेखक और पत्रकार एंड्रयू वर्सडेल ने विविधतापूर्ण फिल्मों के निर्माण के लिए भारतीय फिल्म जगत की सराहना की। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी फिल्म उद्योग अभी प्रगतिशील स्तर पर है और फिल्म निर्माण की कला में महत्वपूर्ण विशेषताओं को जोड़ने के लिए सिनेमा जगत में भारत और दक्षिण अफ्रीक के बीच मजबूत सहयोग इसमें व्यापक भूमिका निभा सकता है। फिल्म निर्माता के तौर पर एंड्रयू वर्सडेल कुछ छोटे वृत्तचित्रों के अलावा ‘शॉट डाउन’ नामक एक फीचर फिल्म का भी निर्माण कर चुके हैं, लेकिन यह फिल्म उनके देश में प्रतिबंधित है। आईएफएफआई में प्रदर्शित की जा रही अपनी फिल्म ‘डरबन पॉयज़न’ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म वंचित तबके के बीच प्रेम संबंधों की सच्ची कहानी पर आधारित है और यह फिल्म ज़मीनी हकीकत से जुड़ी है। एंड्रयू वर्सडेल ने विभिन्न विधाओं, जातियों और संस्कृतियों की फिल्मों को एकल मंच प्रदान करने के लिए आर्इएफएफआई की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका इतिहास और संस्कृति में सहभागिता रखते हैं, जिससे दक्षिण अफ्रीका में भारतीय फिल्म निर्माताओं को एक शानदार व्यासायिक मंच मिल सकता है। |
बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां व इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...
Comments
Post a Comment