चीन अंतरिक्ष शक्ति बनने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहली बार चंद्रमा की सतह पर एक मानवरहित अंतरिक्ष यान उतारने का अपना अभियान अगले सप्ताह शुरु करेगा. अभियान के प्रक्षेपण मुख्यालय ने आज यहां बताया कि शीचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से सोमवार को देर रात डेढ बजे चांगे-3 चंद्रयान प्रक्षेपित किया जाएगा.
चीन पहले ही अपने दो चंद्र अभियान भेज चुका है जो चंद्रमा की कक्षा में घूमते हैं. ऐसा पहली बार होगा जब चीन एक मानवरहित अंतरिक्ष यान चंद्रमा की सतह पर भेजेगा जो वहां अनुसंधान करेगा. सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने अंतरिक्ष अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रक्षेपण स्थल पर सुविधाओं की स्थिति अच्छी है और प्रक्षेपण की तैयारियां अच्छी चल रही हैं.
Comments
Post a Comment