महात्मा गांधी की शिक्षाओं पर ट्विटर सम्मेलन |
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 144वीं जयंती के अवसर पर एक ट्विटर सम्मेलन के जरिए उनकी शिक्षाओं तथा जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में बातचीत की जाएगी। इसकी अध्यक्षता, राष्ट्रीय नवाचार परिषद के अध्यक्ष श्री सैम पित्रोदा अपने ट्विटर handle@pitrodasam (www.twitter.com/pitrodasam) पर करेगे। यह ट्विटर सम्मेलन कल शाम सात बजे से आठ बजे (भारतीय समयानुसार) आयोजित किया जाएगा। जिसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। सम्मेलन में साबरमती आश्रम के न्यासी श्री कार्तिकेय साराभाई, अन्य गांधीवादी और दुनियाभर के विद्वानों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हाल ही में एक गांधी हैरिटेज पोर्टल लांच किया है जो www.gandhiheritageportal.org. पर उपलब्ध है। इस पोर्टल को साबरमती आश्रम ने केंद्र सरकार के संस्कृति विभाग के सहयोग से विकसित किया है। इसमें गांधी जी की आत्मकथा 22 भाषाओं में है और गांधी जी के संपूर्ण जीवन के कार्य को तीन भाषाओं में संकलित किया गया है। इनमें अंग्रेजी के 100, हिन्दी के 97 तथा गुजराती के 22 खंड है। इस पोर्टल पर 5 लाख से अधिक पेज, 21 फिल्में और गांधी जी के 1 हजार से अधिक फोटोग्राफ के अलावा उनके 72 भाषण भी उपलब्ध है। वि. कासोटिया/अर्चना/कुमार/लक्ष्मी-6463
(Release ID 24626)
|
बिहार की राजधानी पटना 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के लिए सजधज कर तैयार। One News LiveTeam| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुकराना समारोह की तैयारियां व इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना में पहुंचने शुरु।इस उपलक्ष्य पर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। शुकराना समारोह 23 से 25 दिसंबर के बीच । श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बिहार के शहर श्री पटना साहिब में 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा...
Comments
Post a Comment