Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2013
samastipur ke mahatwapurna number  cradit by mukesh news nation samastipur  Officer's Name Designation Mobile Telephone Shri Navin Chandra Jha District Magistrate 9473191332 222300 (O), 222301 (R) Shri chandrika prasad Superintendent of Police 9431822993 222350 (R), 222034 (O) Shri Saket Kumar Dy. Development Commissioner 9431818367 222264 (R), 221729 (O) Keshav Kumar Singh Additional Collector 9473191333 222160 (R), 222322 (O) Mahipal Singh Yadav Additional Collector, Disaster 9431447300  Dr. Jawahar Prasad Director, NEP 9431240199  Ranjan Kumar Sinha District Supply Officer 9431425853, 9973024930  Z. Hasan D.P.R.O 9931652298  Ramrup Prasad D.T.O 9431430035  Mod Narayan Jha Dy. Election Officer 9431418239 227327 (O) Sunil Kumar Sharma D.W.O  Sunil Kumar D.L.A.O 9431025105  Santosh Kumar Uttam D.A.O 9431818747  Pradeep Kumar Asst. Dir. Social Security 9434142811  Balram Singh G.M. , DIC 9471027022  Ram Naresh Pandey D.C.O. 9431692615  Akhilesh Prasad D.P.O, I.C.D.S 9934647126
mahila bhi ho sakti hai it digag रुचि सांघवी उस कंप्यूटर इंजीनियर का नाम है, जिन्होंने फेसबुक को केवल आगे बढ.ते हुए नहीं देखा, बल्किउसमें महत्वपूर्ण भूमिका भी निभायी है. पुणे की रहनेवाली रु चि फेसबुक से उस समय जुड.ीं, जब उन्हें कोई नहीं जानता था. 23 वर्षीय रुचि ने अपनी करियर की शुरुआत 2005 में फेसबुक के साथ की. वह शुरुआत के दस इंजीनियर में अकेली लड.की थी. सिर्फ पांच साल के फेसबुक करियर में उन्होंने कंपनी को दुनिया की सबसे बड.ी सोशल नेटवर्किंग साइट बनते हुए देखा अपने पिता की कंपनी से न जुड. कर रुचि खुद की अलग पहचान बनाना चाहती थी. अपने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने अमेरिका जाकर कार्नेज मेलन यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. सिलिकन वैली कहे जानेवाले अमेरिकी आइटी सेक्टर में शानदार कामयाबी हासिल करनेवाली रु चि बताती हैं कि जब उन्होंने इंजीनियरिंग करने की सोची, तो उन्हें काफी विरोध झेलना पड.ा. इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के 150 छात्रों की क्लास में रुचि समेत सिर्फ पांच लड.कियां थीं. अमेरिका जैसे देश में अपनी मेहनत के बल पर पुरु षों के अधिकार
प्रधानमंत्री ने सिपत ताप बिजली संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित किया प्रधानमंत्री ने एनटीपीसी की 1600 मेगावाट वाली लारा सुपर ताप बिजली परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी 13वीं पंचवर्षीय योजना में केवल उत्‍कृष्‍ट सूक्ष्‍म टेक्‍नोलॉजी पर आधारित ताप संयंत्र स्‍थापित किए जाएंगेताप बिजली संयंत्रों के लिए अत्‍याधुनिक अल्‍ट्रा सुपर सूक्ष्‍म टेक्‍नोलॉजी विकसित देश के ऊर्जा उत्‍पादन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज छत्‍तीसगढ़ में एनटीपीसी का राजीव गांधी सिपत सुपर ताप बिजली संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित किया। डॉ. सिंह ने छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित लारा सुपर ताप बिजली परियोजना की रिमोट के जरिये आधारशिला रखी। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि 2,980 मेगावाट बिजली उत्‍पादन करने की क्षमता रखने वाला कोयला आधारित बिजली संयंत्र न केवल छत्‍तीसगढ़ की मांग को पूरा करेगा बल्कि आस-पास के राज्‍य जैसे मध्‍यप्रदेश की मांग को भी पूरा करेगा। 11वीं पंचवर्षीय योजना में देश ने करीब 55,000 मेगावाट की रिकॉर्ड विद्युत उत्‍पादन क्षमता हासिल की जो 10वीं पंचवर्षीय
नियोजित शिक्षको  ने किया आन्दोलन की घोषणा  ; रामचंद्र 20 सितम्बर २०१३  बिहार में शिक्षा महकमा में भले ही सरकार दावा करे किन्तु सब कुछ ठीक नहीं है इसके लिए समस्तीपुर जिले को उदहारण स्वरुप लिया जा सकता है ज्ञात हो की सरकार के गुणवत्ता पुन्न शिक्षा के कर्णधार नियोजित शिक्षक है . लेकिन कितने  शिक्षको के घर चूल्हे भी  नहीं  जलते ……. यह सायद समाज के लिए एक सवाल है। वैसे तो कई बार अपनी मांगो को लेकर धरना , pardarsan  आदि कर चुके है और कर रहे है. इस मामले को कई उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है  . लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है जिसका असर स्गुन्वात्तापूर्ण शिक्षा पर पर रहा है