Skip to main content

Posts

Showing posts from 2012
         साइरस मिस्त्री संभालेंगे टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा की विरासत रतन टाटा ने उधोग जगत का बिराम देते हुए    टाटा आज 75 वर्ष की आयु पूरी कर समूह की बागडोर 44 वर्षीय साइरस मिस्त्री को सौंपेंगे. मिस्त्री को पिछले साल टाटा का उत्तराधिकारी चुना गया था. इस महीने की शुरुआत में उन्हें औपचारिक तौर पर समूह का चेयरमैन नियुक्त किया गया. रतन टाटा ने जेआरडी टाटा से समूह की कमान लेने के बाद बतौर चेयरमैन 21 वर्ष तक समूह को नेतृत्व प्रदान किया. वहीं टाटा संस में 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले शपूरजी पलोनजी परिवार के सदस्य मिस्त्री का चयन पांच सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया गया.टाटा के कार्यकाल में समूह का राजस्व कई गुना बढ़कर 2011.12 में कुल 100.09 अरब डालर :करीब 4,75,721 करोड़ रुपये: पहुंच गया जो 1971 में महज 10,000 करोड़ रुपये था. टाटा समूह को एक बहुराष्ट्रीय उद्योग समूह में तब्दील करने की दूरदृष्टि के तहत रतन टाटा के नेतृत्व में समूह ने विदेश में कई कंपनियों के अधिग्रहण किए. इसमें 2000 में ब्रितानवी ब्रांड टेटली का 45 करोड़ डालर में अधिग्रहण शामिल है. रतन टाटा न
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  राज्य को विशेष दर्जा  की मांग को राष्ट्रीय विकास परिषद में उठाये  जबकि योजना आयोग ने उन्हें कोई राहत नहीं देते हुए कहा कि पूर्वी राज्य विशेष दर्जे के लिए मौजूदा योग्यताओं को पूरा नहीं करता. राष्ट्रीय विकास परिषद की कल होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए राजधानी आये नीतीश ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम से उनके निवास पर मुलाकात कर यह मांग उठायी. उम्मीद की जा रही है कि बैठक में भी वह इसी मांग को उठायेंगे. चिदंबरम के साथ मुलाकात में मुख्यमंत्री ने उस ज्ञापन की प्रति उन्हें सौंपी जो पूर्व में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिया जा चुका था. यह मुलाकात ऐसे दिन हुई जब योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा कि बिहार विशेष श्रेणी के राज्य का दर्जा पाने की मौजूदा योग्यताओं को पूरा नहीं करता. अहलुवालिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार उस मौजूदा योग्यता को पूरा नहीं करता जिसके अनुसार किसी राज्य को विशेष श्रेणी का प्रदेश होने के लिए योग्य माना जाता है. हम मानते हैं कि बिहार और कुछ भागों में विशेष समस्याएं हैं तथा बीजीआरएफ :
संयोजन  राम बालक रॉय   उत्सुक होकर बच्चो ने कलाम साहब से सिखा विज्ञानं के गुर विज्ञानं को चुनौती के रूप में लिया स्कूली बच्चो ने  पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम ने सोमवार को दरभंगा स्थित विज्ञानं मेले में कहा कि विज्ञान में क्रांति से ही भविष्य की चुनौतियों का सामना संभव है। बिहार में विज्ञान, कृषि व पर्यटन के क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाएं हैं। बच्चों में विज्ञान के क्षेत्र में उड़ान भरने की चाहत है। बस नई पीढ़ी को संवारने की जरूरत है। वे लहेरियासराय स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय मेगा साइंस फेयर के उद्घाटन के बाद महती सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चों में आगे बढ़ने की तमन्ना है, इसके लिए उचित मार्गदर्शन व रास्ता चाहिए। मेगा साइंस फेयर इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। पिछले सात साल से बिहार विज्ञान में क्रांति से ही चुनौतियों का सामना में विकास, शांति व समृद्धि के लिए काम हो रहा है। यहां कृषि व कृषि पर आधारित उद्योगों के विकास की अपार संभावनाएं हैं। मगर कृषि योग्य भूमि का छोटे-छोटे टुकड़ों में वि
हरिजन विद्यालयों में चालू हुआ कंप्यूटर शिक्षा : शुशील कुमार मोदी अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग ने बच्चों को आवासीय सुविधा के साथ-साथ कम्प्यूटर एवं मल्टीमीडिया पाठ्यक्रम की अत्याधुनिक जानकारी देने के लिए 'कम्प्यूटर एडेड लर्निग' कार्यक्रम को लागू किया है। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को अनुग्रह नारायण सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान के सभागार में इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया। पहले चरण में यह योजना 51 अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय और 15 अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों में लागू की गयी। इससे एससी/एसटी वर्ग के 16 हजार छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में अंग्रेजी बोलने तथा कम्प्यूटर शिक्षा के प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों के लिए 'स्पोकेन इंग्लिश' योजना को शीघ्र लागू किया जाएगा। कम्प्यूटर और अंग्रेजी का ज्ञान आज विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता के लिए जरूरी है। 'अन्ना ने पूरे देश को जगाया' उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सामाजिक कार्यकर्ता अ

lagu ho comman school system mukuchand dube

        साभार जागरण लागू हो सामान्य स्कूली शिक्षा प्रणाली : मुचकुंद दुबे  देश भर में सामान्य स्कूल प्रणाली लागू होने के बाद ही स्कूली शिक्षा में सुधार हो सकता है। उक्त बातें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ व वालन्ट्री फोरम फार एजुकेशन, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए सामान्य स्कूल प्रणाली आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. मुचकुंद दूबे ने पटना में कहीं। गुरुवार को तीन सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रो. दूबे ने कहा कि जब वे सामान्य स्कूल प्रणाली आयोग के अध्यक्ष थे उस समय सरकार के पास जो भी रिपोर्ट सौंपी थी, उसे सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया। उस पर काम रुक गया। उन्होंने शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीइ) की आलोचना करते हुए कहा कि इसके लिए जो मानक तय किये गये थे, उसका पालन नहीं हो रहा है। 0-6 व 14-18 वर्ष के बच्चे इन अधिकारों से वंचित ही रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद सह बिहार माध्यमिक शिक्षा संघ के शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने शिक्षा बचाओ, देश बचाओ का नारा लगाते हुए कहा कि वे अब गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करेंगे तथा लोगो

नालंदा के पुरातत्व अश्थल हो बिश्वा बिरासत में सामील नितीश कुमार

 नालंदा के पुरातत्व  अश्थल हो बिश्वा बिरासत में सामील  नितीश कुमार बिहार  के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया की तरह नालंदा के पुरातत्व स्थल को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में दर्जा दिलाने की मांग की.मुख्यमंत्री ने कहा कि खान और खनिज संपदा झारखंड में चले जाने के बाद हमारा ‘कोर कंपीटेंस’ यहां के विरासत स्थल और कृषि रह गया है. केंद्र सरकार को नालंदा को भी यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिए प्रयास करना चाहिए. इससे बोधगया की तरह विदेशी पर्यटक भारी संख्या में आयेंगे और अर्थव्यवस्था सुदृढ होगी.पटना में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र की एक पुस्तक ‘बिहार विकास और संघर्ष’ के विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार एक साल तक प्रयास करे तो नांलदा विश्व धरोहर सूची में शामिल हो जाएगा, जितना प्रयास नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के लिए हो रहा है नालंदा स्थल के लिए भी होना चाहिए.उन्होंने कहा कि बिहार में प्रथम लोकतंत्र की धरती वैशाली, भागलपुर में विक्रमशिला, नव पाषाण युग के स्थल चिरांद (छपरा) जैसे कई स्थल हैं, जिनकी खुदाई केंद्र सरकार को करने में मदद कर

bikshit bharat foundation ne kiya computer awerness program

साभार दी टेलीग्राफ Mobile laboratory drives in, science turns fun practically - Around 1600 students of Jayanand High School to benefit from programme under Sarva Shiksha Abhiyan JITENDRA KUMAR SHRIVASTAVA An instructor demonstrates experiments to students at Jayanand High School in Bagera on Tuesday. Picture by Mohan Mahato Students of Jayanand High School, Bahera,दरभंगा . today had a practical experience of natural science at the auditorium of the institution. A mobile laboratory, well equipped with modern instruments required to conduct all experiments for the Plus Two level, visited the school under Benipur block in the district. Sonam Kumari, a Class VIII student of the school, told The Telegraph : “The instructors made us aware of a number of facts through experiments. They demonstrated that air occupies space. They also showed, with the help of a balloon, that it exerts pressure. The experiments were novel but easy to understa

BIDHAN SABHA ADHAYAKSH AUR SIDHIKKI BEDMINTON KHELTE HUE

bedminton एसोसिएशन के प्रोग्राम में सत्ता और बिपक्ष एक साथ  एम् नरेगा योजना  में हुआ गर्बरी की जाँच के लिए बिधन सभा में बिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिध्की के नेतृत्वा में  राज्यपाल से मिलकर  सीबीआई जाँच करने की मांग की गयी .जिसमे रस्मी ज्योति .सोम प्रकाश , दुर्गा प्रसाद सिंह ,सम्राट चौधरी, नवल किशोर कुमार . अख्तरुल असलम साहिन  आदि थे . 

MERE GAUO BIRNAMA SAMASTIPUR ME GRAMIN CHHATH BRAT KARTE

नेहा मेरे गाव बिरनामा  में ग्रामीण माता व बहने छठ ब्रत करते हुए .

Rajendra babu ko naman

साभार क्रांतिस्वर संयोजन राम बालक रॉय डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्म 03 दिसंबर 1884 को और  मृत्यु 28 फरवरी 1963 मे हुई थी । वह स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे और स्वाधीनता आंदोलन मे उनकी अग्रणी भूमिका रही थी। उनकी मृत्यु के 48 वर्ष बाद भी उनके विचारों की प्रासंगिकता आज भी है और आज का राजनीतिक संकट उन विचारों से हट जाने के कारण ही उत्पन्न हुआ है। राजेन्द्र बाबू का व्यक्तित्व कैसे प्रभावशाली बन सका इसका विवेचन गत वर्ष किया था।  राजेन्द्र बाबू का जन्म एक जमींदार परिवार मे हुआ था और उन्हें सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त थीं। वह काफी प्रतिभाशाली थे। वकालत पास करने के बाद यदि प्रेक्टिस करते तो और धनशाली ही बनते। किन्तु उस समय के बड़े कांग्रेसी नेता गोपाल कृष्ण गोखले ने उन्हें बुला कर उनसे कहा कि तुम्हें किसी चीज की कमी नहीं है और वकालत करके खूब पैसा कमा लोगो लेकिन मै चाहता हूँ कि तुम देश-सेवा मे लगो  तो तुम्हारी प्रतिभा का लाभ देशवासियों को भी मिल सके। राजेन्द्र बाबू ने गोखले जी की सलाह को आदेश मान कर शिरोधार्य कर लिया और आजीवन उसका निर्वहन किया। जन्म से प्राप्त सुख-सुविधाओं

rail mantri dwara bhagalpur me drm office baye jane ki ghisna se

भाजपा के नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद सह्नावाज हुसैन और रेल मंत्री पी के बंसल आपस में मिलकर खुसी जाहिर करते हुए . भागलपुर में डी आर ऍम का ऑफिस खुलने की घोषणा से दोनों नेतायो की खुसी का ठिकाना नहीं रहा

6 adhiniyamo par hoga bichar

 आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा में अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने अपने प्रारंभिक संबोधन में कहा कि वर्तमान सत्र के दौरान राजकीय विधेयक, गैर-सरकारी संकल्प एवं द्वितीय व्यय-विवरणी पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे सदन नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल की पाकिस्तान यात्रा से दोनों देशों को पारस्परिक संबंध प्रगाढ़ ही नहीं हुआ है, बल्कि हम एक दूसरे के आत्मीय भी हुए हैं। विधायिका के कार्यक्रमों के अध्ययन के लिए महाराष्ट्र के पत्रकारों के एक शिष्टमंडल के साथ भी विधानसभा के बैंक्वेट हाल में 18 अगस्त को शिष्टाचार बैठक हुई। शिष्टमंडल ने बिहार को ही चुना। यह इंगित करता है कि बिहार के प्रति देश-दुनिया का आकर्षण बढ़ा है। सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मौजूद थे। --------------- पटल पर रखे गए जो छह विधेयक-बिहार विनियोग(संख्या-3) विधेयक 2012, बिहार आकस्मिकता निधि(संशोधन) विधेयक 2012, बहार मूल्यव‌िर्द्धत कर(संशोधन) विधेयक 2012, बिहार भूमि दाखिल-खारिज(संशोधन) विधेयक 2012, बिहार लोक भूमि अतिक्रमण(संशोधन) विधेयक 2012 तथा बिहार भूमि विवाद नि

pakistan pradhanmantri zardari ke yaha bhoj me samil

kesav kumar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सम्मान में पाकिस्तान के राष्ट्रपति की विशेष डिनर पार्टी : दीवाली के मौके पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए विशेष रात्रि भोज का आयोजन करेंगे। नीतीश के साथ मुलाकात दीवाली के दिन होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रपति ने यह फैसला किया।पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक नीतीश और उनके प्रतिनिधिमंडल को शाम में राष्ट्रपति भवन में जरदारी से मिलना था जिसके बाद विदेश मंत्रालय में उनके लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया था।भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि जब जरदारी को जानकारी मिली कि नीतीश उनसे दीवाली के दिन मिल रहे हैं तो उन्होंने मुख्यमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए राष्ट्रपति भवन में ही रात्रिभोज का आयोजन करने का निर्णय लिया।इस अवसर पर जरदरी ने हिन्दुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश में हिन्दुओं समेत अन्य अल्पसंख्यक एकसमान हैं और उन्हें भी सभी नागरिक अधिकार प्राप्त हैं।

missile history in india

साभार बी स India views its nuclear weapons and long-range power projection programs as the key to maintaining strategic stability in the Asia-Pacific region, deterring Pakistan, safeguarding against potential nuclear threats from China, and attaining great-power status. India's strategic missile programs have matured to the extent that New Delhi can now deploy short- and medium-range nuclear-tipped ballistic missiles in an operational mode against Pakistan and China. Four decades of investments in a missile-related design, development, and manufacturing infrastructure have also made this sector less vulnerable to long-term disruption by technology denial regimes. More significantly, India's sophisticated civilian satellite launch capability makes it one of the few developing states theoretically capable of building an intercontinental ballistic missile (ICBM) [1] India continues its wide-ranging pursuit of ballistic and cruise missile capabilities. It carried o

sunita ne di antriskh se diwali ki subhkamnaye

दिवाली बिशेष सुनीता ने दी अंतरिक्ष से दिवाली की बधाई  भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम ने आईएसएस से भारतीयों को खास दीपावली शुभकामनाएं भेजी हैं। एक लोकल टीवी शो के जरिए सुनीता ने कहा कि मैं सभी भारतवासियों और दुनिया भर में फैले भारत के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देना चाहती हूं। दीपावली के लिए एक खास कार्यक्रम में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल की छात्रा ऋति भल्ला से बात की। स्थानीय टीवी के शो में वह अंतरिक्ष स्टेशन में तिरंगा ओढे़ दिखाई दी। विलियम्स ने कहा कि यह एक अद्भुत त्योहार है और मैं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर बहुत खुश हूं। न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय की भारतीय मूल की छात्रा रीति भल्ला जो स्थानीय टीवी मेजबान है ने दीपावली के विशेष कार्यक्रम पर विलियम्स का साक्षात्कार लिया था। विलियम्स ने कहा कि ओम के संस्कृत शब्द और उपनिषद की एक कापी को अपने साथ ले गई है जो उनके पिता द्वारा दी गई थी। मैं अपने साथ कई चीजें ले गई हूं जो भारत से मेरे पिता ने मुझे दी है। विशेष रूप से ओम है जिससे मुझे शाति मिलती है और अंतरिक्ष में जहां मैं रहती हूं वहां

primery education ke liye ekjut hue kai desh

राम बालक रॉय 14 नवम्बर 2012 सबको शिक्षा के लिए और ठोस प्रयास करेंगे नौ देश अरोरा सिंह डेल्ही से  भारत, पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश समेत नौ देशों ने सभी को सामयिक, समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एक बार फिर और बेहतर प्रयास का फैसला किया है। उसमें यूनेस्को भी सहयोग करेगा। आगामी दो वर्षो में इन देशों के साझा प्रयासों के नतीजों की समीक्षा पाकिस्तान में होगी। सबको शिक्षा के लिए दो दशक से अधिक समय से साथ आए भारत, पाकिस्तान, ब्राजील, चीन, मिश्र, इंडोनेशिया, मैक्सिको, बांग्लादेश और नाइजीरिया [ई-9 कंट्रीज] ने बीते आठ नवंबर से दिल्ली में चल रहे सम्मेलन में यह फैसला किया। हालांकि दिल्ली कमिटमेंट [सम्मेलन] में मैक्सिको के प्रतिनिधि शामिल नहीं थे। सम्मेलन के बाद भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री एमएम पल्लम राजू और मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर के साथ बाकी देशों के शिक्षा मंत्रियों ने दिल्ली कमिटमेंट का एलान किया। पल्लम राजू ने कहा कि सम्मेलन में सभी देशों ने एक-दूसरे से अपने अनुभव बांटे हैं। अपनी प्रगति दर्ज कराई है। अगले दो वर्षों में ये सभी देश कैरिकुलम में

samastipur news from makish kumar .

upload by neha मुकेश कुमार, समस्तीपुर : स्वास्थ्य और शिक्षा हमारी प्राथमिक आवश्यकताएं हैं। एक जहां हमारी शारीरिक स्थिति को प्रभावित करता है, वहीं दूसरा मानसिक दक्षता को। पर दुर्भाग्य यह कि इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि नहीं हो पाई। कहने को संस्थानों की संख्या तो बढ़ी पर मूलभूत आवश्यकता यथावत रह गई। वैसे भी, 40 वर्षो का अंतराल कुछ कम भी नहीं होता है। पर अपनी स्थापना के इतने वर्षों बाद भी मैं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं हो पाया हूं। यहां न तो मापदंडों के अनुरुप स्कूलों की स्थापना हुई और न मानकों पर कॉलेजों का निर्माण हो पाया। सरकारी आंकड़े भी मेरी इस धारणा को पुष्ट करने के लिए काफी हैं। मेरी धरती पर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की कुल संख्या 2503 है। 6-13 वर्ष के बच्चे की संख्या के अनुपात में अभी भी स्कूलों की स्थापना नहीं हो पायी। आज भी ड्रॉप आउट का दर काफी है। मेरी आत्मा केवल इसलिए दुखी है कि अभी भी 42,685 छात्र स्कूल से बाहर हैं। हायर एजुकेशन की स्थिति भी यहां कम उपेक्षित नहीं है। एक भी कॉलेज यूजीसी के मापदंडों पर खड़ा नहीं उतर पा रहा है। छात्र शिक्षक के अन

para teacher ko milega loan

                                                                              राम बालक रॉय उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में नियत वेतन पर नियुक्त नियोजित शिक्षकों को बैंक से ऋण की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने बैंकों से बात कर ली है. नियोजित शिक्षकों को उनके वेतन के आधार पर बैंक द्वारा ऋण की सुविधा प्रदान की जायेगी. नियोजित शिक्षकों को मकान बनाने, वाहन खरीदने या अन्य कार्य के लिए बैंक से ऋण लेने में गारंटी की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इसी तरह ठेकेदार को भी बैंक से ऋण की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. वैसे ठेकेदार जो सरकारी कार्य का ठेका लेते हैं उनको बैंक से ऋण लेने में कोई असुविधा नहीं होगी. श्री मोदी शनिवार को 42वीं राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. स्थानीय होटल चाणक्य में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पहले इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों को शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता था. पर अब व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को भी शिक्षा ऋण उपलब्ध करा

chini mil samastipur apne astitwa khone ke kagar par

साभार मुकेश कुमार दैनिक जागरण समस्तीपुर चीनी मिल की आस खत्म, बिक गई पेपर मिल मिथिलांचल का द्वार कहे जाने वाला  समस्तीपुर . और इस जिले के  किसानो का एकमात्र जीविका का साधन जोरने वाला जितवारपुर चीनी मिल का अब सरंचना मात्र शेष बाख गया है . सरकार के कई महत्वपूर्ण भारतीय प्रशाशनिक सेवा के अधिकारियो का इस मिल को बचने का सपना भी अधुरा रह गया।इसपर एक परताल मुकेश भैया जी ने की है बिस्तृत ............  भविष्य की रचना उसके अतीत से होती है। खासकर इस जिले की तो हर धड़कन उसके अतीत की ही प्रतिध्वनि है। घटनाएं, प्रवृतियां, फैसले और विचार उसे समृद्ध करते रहते हैं, तो कई बार पीछे भी खींचते हैं। स्थापना दिवस नजदीक होने के कारण हमारा ध्यान तेजी से बदलते निकटतम वर्तमान को दर्ज करने, उसका विश्लेषण करने पर केन्द्रित रहा है। स्थापना की 41 वीं वर्षगांठ पर हमने तय किया कि अपने उस इतिहास पर दृष्टिपात किया जाए जिसके कारण हम औद्योगिक और कृषि क्षेत्र में लगातार पिछड़ते चले गए। वैसे तो मेरी पैदाईश 14 नवंबर 1972 को हुई थी। आज की तिथि से मेरे इस उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है। समय के पहिए के साथ उम्र

ram sewak hazari ji kosradhanjali dene walo ka laga tanta

रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता मुजारी गांव में सुबह से शाम तक श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। वहां जुटी हजारों की भीड़ इस बात को प्रमाणित करने के लिए काफी थी कि रामसेवक हजारी सबके लिए कितने अपने थे। कौन समर्थक, कौन विरोधी सब केवल सूचना मात्र से वहां जमा हो गए थे। प्रशासनिक पदाधिकारियों से लेकर आने-जाने वालों का ख्याल सांसद महेश्वर हजारी, विधायक मंजू हजारी, शशि भूषण हजारी, तपेश्वर हजारी, राजेश्वर हजारी समेत अन्य परिजन कर रहे थे। वहीं पार्टी के वरीय नेता दुर्गेश राय, विपीन ठाकुर, रामाशीष यादव, अशोक कुमार भगत, भारत भूषण ठाकुर, हेमंत सिंह, रामकरण भगत, दिलीप महतो, शिवनारायण राय, अनिल सिंह बाबा, अरुण सिंह, बिंदेश्वर राय, तकी अख्तर, दिलीप साह, दिलीप राय, संजय कुमार मिश्र, पशुपति गिरि, संजय कुमार मिश्र, पशुपति गिरी, रामविलास सहनी, शिवशंकर चौधरी, गया महतो, शिवजी साह, रामपुकार मंडल, बालेश्वर राय, कमिता देवी, अशोक कुमार, विनय कुमार, लक्ष्मी प्रसाद यादव, विजय कुमार राय, अरविंद चौधरी, श्याम सुंदर महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, रामलोचन चौधरी, ब्रजनंदन राय, निरंजन

samastipur ke mujari me jete diggaj

समस्तीपुर 07.11.2012 आज  स्वर्गीय राम सेवक हजारी जी के मुजारी गाँव में उनके आवास परिसर में आयोजित सर्धन्जली सभा में राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री सुशिल कुमार मोदी ,श्री विजय कुमार चौधरी मंत्री जल संसाधन, मंत्री पशुपालन श्री गिरिराज सिंह ,स्पीकर बिहार बिधान सभा श्री श्री उदय नारायण चौधरी,बिधायक श्री दुर्गा प्रसाद सिंह आर जे डी उजियारपुर सांसद अश्वमेघ देवी सहित कई बिधायक सांसद आदि ने सर्धांजलि अर्पित की .बिदित हो की श्री हजारी कर्पूरी ठाकुर के समकालीन व समाजवादी आन्दोलन के करी के रूप में थे उनके निधन से समस्तीपुर की समाजवादी धारा कमजोर पर गयी अपलोड  राम बालक रॉय

seemanchal ka sher rjd me laute

राम बालक रॉय 06 .11. 2012 पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन सत्तारुढ जदयू का दामन छोड़कर लालू प्रसाद नीत राजद में शामिल हो गये. दस सकरुलर रोड स्थित अपने आवास पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गर्मजोशी से तस्लीमुद्दीन का एक बार फिर से पार्टी में स्वागत किया. बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले जुलाई 2010 में राजद का दामन छोड़कर तस्लीमुद्दीन जदयू में शामिल हो गये थे. नीतीश 100 प्रतिशत झूठे राजद खेमे में वापसी के अपने निर्णय को न्यायोचित ठहराते हुए किशनगंज के पूर्व सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार 100 प्रतिशत झूठे हैं. सीमांचल के जिलों के विकास के लिए उन्होंने जो वायदे मुझसे किये थे उसे पूरा नहीं किया.     उन्होंने कहा कि वह राजद के सिद्धांतों और नीतियों में अपने विास और विचारधारा के कारण राजद में वापसी कर रहे हैं. यह सत्ता में वापसी के लालच के लिए किसी प्रकार से नहीं है. अपने पुत्र सरफराज आलम के बारे में पूछे जाने पर तस्लीमुद्दीन ने कहा, ‘आलम अपना फैसला लेने में सक्षम है. उसे क्या करना है इसका फैसला वह स्वयं करेगा.’ तस्लीमुद्दीन पूर्व प्रधानमंत्री एचडी

bihar ke bina vikash ashambhaw

साभार  बिहार खोजखबर . कॉम  बिहार के बिना देश का समावेशी विकास संभव नही: नीतीश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित अधिकार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद जदयू उसी दल को समर्थन देगी, जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है बिहार के लोग जाति या वर्ग के मु्द्दे पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर एकजुट हुए हैं। नीतीश ने कहा कि जब भी उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए मुलाकात का समय मांगा, प्रधानमंत्री ने समय नहीं दिया। पटना में अधिकार रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार अपना अधिकार लेकर रहेगा। उनका कहना है कि यह केंद्र की सरकार का कर्तव्य बनता है कि विकास के तमाम पैमानों पर राज्य को राष्ट्रीय औसत के करीब लाए। कुमार ने मांग की कि जितने भी राज्य विकास के पैमाने के राष्ट्रीय औसत से नीचे हैं उन्हें विशेष सहायता दी जानी चाहिए। नीतीश ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “तकनीकी कारणों से बिहार को विशेष

adhikar rally me bole nitish kumar

  बिहार  के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को केंद्र सरकार से राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि वे हक की लड़ाई में कामयाब होंगे। उन्होंने केंद्र पर बिहार की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया। वहीं, जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि जब-जब बिहारियों ने करवट ली है तब-तब इतिहास बदला है।गांधी मैदान में आयोजित जनता दल यू की अधिकार रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि केंद्र लगातार बिहार की अनदेखी की है। नीतीश ने आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से राज्य को विशेष दर्जा देने के मुद्दे पर कई बार मिलने का वक्त मांगा था, परंतु उन्हें वक्त नहीं दिया गया। इसके लिए उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं दिया गया।उन्होंने कहा कि जिन राज्यों को विशेष दर्जा दिया गया है वहां आर्थिक प्रगति हुई है और हमारे राज्य की स्थिति तो विशेष दर्जा प्राप्त राज्यों से भी बदतर है। हम बाकी राज्यों से 25 साल पीछे हैं और इस बदतर हालत की जिम्मेदारी किसकी है। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती उपजाऊ है और यहां के लोग मेहनती है, परंतु हर साल आने वाली बाढ़ उसे

bjp ke bhism pitamah kailashpati gaye swarg

   रामबालक रॉय भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक कैलाशपति मिश्र का शनिवार को दोपहर एक बजे पटना में निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे। उनको अखंड बिहार में भाजपा का 'भीष्म पितामह' कहा जाता था। उन्होंने खासकर बिहार व झारखंड में ईट-ईट जोड़कर भाजपा का 'बड़ा महल' खड़ा किया। उनकी हैसियत का अंदाज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद के इन बातों से लगाया जा सकता है-'भाजपा अभिभावकविहीन हो गई। एक युग का अंत हो गया।' उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व पूर्व प्रदेश भाजपाध्यक्ष राधामोहन सिंह के अनुसार 'मैंने उनके जैसा संगठनकर्ता नहीं देखा। उनके लिए सबकुछ सिर्फ संगठन था। उन्होंने पैदल, बस, तांगा व रिक्सा तक पर बैठकर संगठन को यहां तक पहुंचाया।'कैलाश जी का अंतिम संस्कार रविवार को शाम पांच बजे होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने की बात कही। निधन की खबर सुनतेही मुख्यमंत्री कैलाश जी के कौटिल्यनगर स्थित आवास पर पहुंचे और उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। भाजपा नेता संजय मयूख के अनुसार अंतिम संस्कार में वरीय भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी

hazaro ki sankhaya me samastipur se gaye adhikar rally

  बिहारवन टीम . समस्तीपुर .  अधिकार रैली को लेकर शनिवार से ही कार्यकर्ताओं ने पटना कूच करना शुरु दिया। यह क्रम रविवार की सुबह तक जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना ने बताया कि रैली में इस जिला से अनुमानत: तीस हजार लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि रैली का आलम यह है कि गाड़िया कम पर गई है। शनिवार को सांसद अश्वमेघ देवी के आवास से एक जत्था, लोहिया आश्रम से दुर्गेश राय एवं मोहन पाल के नेतृत्व में पटेल मैदान से गजेन्द्र चौधरी, ई. अजीत कुमार राय एवं रमेश राय के नेतृत्व में एक जत्था रवाना हुआ। पूसा से एक जत्था रामबालक पासवान एवं चितरंजन राय के नेतृत्व में रवाना हुआ। अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के दिलीप साह एवं भगवान लाल कुशवाहा के नेतृत्व में भी लोग रवाना हुए। मौके पर राजेन्द्र दास, बनारसी ठाकुर, आनंद मुर्मु, सुशीला बेंजामीन, विक्टर, सुशीला जी, राजकुश एवं अन्य लोग रवाना हुआ .शाहपुर पटोरी : पटना में आयोजित होने वाले अधिकार रैली की पूर्व संध्या पर पटोरी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में मोहनपुर के वरिष्ठ जदयू नेता मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकार रथ यात्रा निकाली गई। तीनों प्रखंडों के विभिन्न स्थ