Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम

#आवश्यक_सूचना राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 6 माह में 6 करोड़ टीकाकरण कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने हेतु टीका का अतिरिक्त डोज समस्तीपुर जिला को प्राप्त हुआ है। टीकाकरण हेतु वार्डवार विशेष कैंप दिनांक 06.07.21, 07.07.21 एवं 08.07.21 को आयोजित किया जाना है। निम्नांकित सत्र स्थलों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा: मदरसा पासवान चौक धर्मपुर, मिडिल स्कूल धरमपुर, जिगरा पब्लिक स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय चकहरी, सीपीएस स्कूल, प्राइमरी स्कूल चीनी मिल, भारद्वाज कोचिंग सेंटर, आंगनवाड़ी संख्या 245, महर्षि दयानंद स्कूल आर्य समाज रोड, मध्य विद्यालय मगरदही, इंद्राणी गर्ल्स स्कूल, रेलवे मिडिल स्कूल माधुरी चौक, डॉन बॉस्को स्कूल, ब्रैडफोर्ड स्कूल नीम गली, मिल्लत अकादमी ठाकुर प्रसाद ग्रांड एंड संस गुदरी बाजार वार्ड 21, समस्तीपुर, मारवाड़ी धर्मशाला, प्राइमरी स्कूल हरिजन टोल पेठिया गाछी, जीबी पब्लिक स्कूल, मिडिल स्कूल बहादुरपुर, साईं कैंपस

गरीब की लड़की का समाजिक सहयोग से धूमधाम से हुई शादी

-- ग्रामीण संस्कृति व गांव के लोगों के बीच का भाईचारा व अपनापन का मिशाल अब भी कायम समस्तीपुर। इक्कीसवीं सदी के इस अर्थ युग का लोगों पर हावी होती जा रही प्रभाव के बीच ग्रामीण संस्कृति व गांव के लोगों के बीच का भाईचारा व अपनापन आज भी मिशाल के रूप में समाज को समझने वालो के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है। जिले के उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी वार्ड 5 में एक अत्यधिक गरीब व परिस्थिति के मारे व्यक्ति के लड़की की समाजिक सहयोग से धूमधाम से शादी कराकर उसके ससुराल विदा कर लोगों ने एक मिशाल कायम किया। गांव के जिवंत मानवीय मूल्यों की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। गरीब के बेटी की शादी में पंचायत व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए तथा लोगों ने अपने स्तर से सहयोग दिए। शादी में डढिया असाधर निवासी सह संभावित जिला परिषद प्रत्याशी राकेश कुमार पप्पू, पूर्व मुखिया सकलदीप राय, सरपंच सुधीर पांडेय, रामकुमार यादव, दिनेश दास, राम अशीष दास, आनंदलाल दास, रामबली दास सहित दर्जनों ग्रामीण व अन्य लोग उपस्थित थे।

व्यवसायिक संगठन उमुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

-- सप्ताह में 3 दिन के बदले 5 दिन दुकान खोलने का किया अनुरोध समस्तीपुर। एएम बबलु बिहार के व्यवसायिक संगठन कैट द्वारा मंगलवार को उमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा गया। व्यवसाईयों ने सप्ताह में 3 दिन के बदले 5 दिन दुकान खोलने का अनुरोध किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समस्तीपुर निवासी व्यवसायिक संघ के नेता सह समाजसेवी प्रिंस कुमार राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री से जीएसटी सहित व्यवसाईयों के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उप मुख्यमंत्री ने संतोषजनक कारवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कैट के अध्यक्ष अशोक वर्मा, चेयरमैन कमल नोपानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश नंदन, महामंत्री रमेश गाँधी, मनोज कुमार निराला,गणेश खेमका, रंजीत बादल साह उपस्थित थे।