Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2017

कृष्णा नदी में डूब गयी, जिससे 14 पर्यटकों की मौत हो गयी और नौ अन्य लापता हैं.

आंध्रा प्रदेश के  अमरावती की बड़ी खबर  मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उप मुख्यमंत्री एन चिना राजप्पा, विपक्ष के नेता वाई एस जगनमोहन रेड्डी तथा अन्य ने हादसे को लेकर अफसोस जाहिर किया वन न्यूज़ लाइव  १३ नव 2017  रविवार शाम को विजयवाड़ा के समीप कृष्णा नदी  38 लोग सवार थे उसे लेकर जा रही एक नाव नदी में डूब गयी, जिससे 14 पर्यटकों की मौत हो गयी और नौ अन्य लापता हैं. स्थानीय मछुआरों ने 15 लोगों को बचा लिया. मृतकों में छह महिलाएं और चार बच्चे हैं. बताया जाता है कि यह नौका एक निजी कंपनी द्वारा प्रायोगिक तौर पर चलायी जा रही थी. लापता लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल (एनडीआरएफ) की टीमों और कृष्णा जिला प्राधिकारियों ने तलाश एवं बचाव अभियान चलाया है. पर्यटन मंत्री भूमा अखिल प्रिया ने घटना की जांच के साथ साथ अपने विभाग के अधिकारियों को यह पता लगाने का आदेश दिया है कि क्या नौका संचालक ने आवश्यक अनुमति ली थी. पुलिस ने बताया कि नौका भवानी द्वीप से विजयवाड़ा के समीप फेरी गांव के पवित्र संगमम के लिए रवाना हुई लेकिन यह हाद

ज़ियाओमी अपने नए फोटो-केंद्रित स्मार्टफ़ोन, रेडमी वाई 1

मोबाइल फ़ोन  समीक्षा   स्मार्टफ़ोन:ज़ियाओमी  रेडमी वाई 1 राम बालक रॉय  12 नव.2017  ज़ियाओमी अपने नए फोटो-केंद्रित स्मार्टफ़ोन, रेडमी वाई 1 के साथ सोशल मीडिया के प्रेमी को लक्षित कर रही है   यह दो रूपों में आता है - 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, जिसकी कीमत 8,99 9 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 10,99 9 रुपये है।   उस कीमत पर, यह माइक्रोमैक्स कैनवस इन्फिनिटी (9, 99 9) और ज़ियामी के लोकप्रिय रेडमी नोट 4 (10, 99 9) के साथ सीधे प्रतियोगिता में है।   The Redmi Y1 Amazon.in, Mi.com, Mi होम स्टोर और अन्य ऑफ़लाइन रिटेल भागीदारों पर उपलब्ध है। कैमरा: स्वफ़ोटो शॉट्स के साथ प्रभावित होता है, औसत रियर कैमरा ज़ियाओमी स्मार्टफ़ोन में सामने वाले कैमरे यूएसपी में कभी नहीं रहे हैं   यह रेडमी वाई 1 के साथ बदलता है   इसमें एक 16 मेगापिक्सल फोटो कैमरा है जिसमें फ्रंट फेस फ्लैश है, जो इनडोअर शॉट्स में भी सुंदर दिखने वाला फोटो ले सकता है।   इसे और अधिक मजेदार बनाने के लिए, ज़ियामी ने एक ब्यूटी मोड जोड़ा है जो आपके चेहरे को पतला दिख सकता है या त्वचा चिकनी दिखती है।   आप स

बेटी जे पढ़तइ तीन पीढ़ी तरतै बिहार भाजपा

                             बेटी जे पढ़तइ तीन पीढ़ी तरतै : बिहार  भाजपा post by One News Live              12 Nov 2017   बिहार भाजपा के अध्यक्ष सह समस्तीपुर उजियारपुर के सांसद  नित्यानंद राय ने कहा कि समाज में बेटियों को सम्मान दिलाकर ही घर-परिवार से लेकर समाज से लेकर देश व प्रदेश तक का मान बढ़ा सकते हैं। हर एक   व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह बेटियों की न सिर्फ हिफाजत करे बल्कि उसे पढ़ा- लिखाकर काबिल बनाये। आज बेटियां अपने कर्तव्यों से न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि देश का भी नाम रोशन कर रहीं हैं। प्रधानमंत्री की परिकल्पना का ही असर है कि भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के खिलाफ ‘‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ का नारा देकर समाज में जनजागृति का आंदोलन खड़ा कर दिया। श्री राय ने ये बातें युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक टीम को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ- वृक्ष लगाओ के तहत पटना से कोलकाता रवाना करते हुए कही। उन्होंने पटना स्थित शहीद स्मारक से खुद साइकिल चलाकर इन उत्साहित युवाओं की हौसला आफजाई करते हुए साइकिल यात्रा की शुरुआत की। श्री राय ने कहा कि सुजीत भगत की टीम की ये चौथी यात्रा है। इससे पहले सुज

मौलाना अबुल कलाम आजाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी : मुख्यमंत्री

Post By वन न्यूज़ लाइव 11 Nov 2017   बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महान शिक्षा शास्त्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को समारोह के  माध्यम से याद किया। उन्होंने कहा की मौलाना आज़ाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे और देश की आजादी की लड़ाई में उनका बहुत बड़ा योगदान था. पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई दी. नीतीश कुमार ने कहा, देश में मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस पर शिक्षा दिवस मनाने की मांग की जाती थी. इसी दौरान हमने इसकी शुरुआत का निर्णय किया. मौलाना अबुल कलाम आजाद देश के पहले शिक्षा मंत्री थे. पांच सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है और 11 नवंबर को मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस को लोग शिक्षा दिवस के रूप में मनाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, मौलाना आजाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. देश की आजादी की लड़ाई में उनका बहुत बड़ा योगदान था. आजादी के साथ ही बंटवारे के कारण सांप्रदायिक तनाव का माहौल बन गया

28 फीसदी टैक्स के दायरे में आने वाले 177 सामानों पर टैक्स कम

बिहार वन मीडिया   चक्रपाणि पटना   असम के गुवाहाटी में जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि 28 फीसदी टैक्स के दायरे में आने वाले 177 सामानों पर टैक्स कम करके उन्हें 18 फीसदी टैक्स स्लैब के दायरे में लाया जाएगा। जीएसटी काउंसिल के इस फैसले के बाद अब केवल 50 वस्तुओं पर ही 28 फीसदी टैक्स लगेगा। जीएसटी काउंसिल के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बताया कि 28 प्रतिशत कर दायरे में ज्यादातर लग्जरी कैटेगरी की 50 वस्तुओं को ही रखने का फैसला किया गया। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान शुक्रवार शाम को किया जाएगा।  जीएसटी की टेक्नॉलजी संबंधित गतिविधियों को मॉनिटर करने के लिए बनाए गए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में 5 सदस्य हैं, जिसके प्रमुख सुशील कुमार मोदी हैं। उन्होंने बताया कि आफ्टर शेव, डिओड्रेंट, वॉशिंग पाउडर, ग्रेनाइट और मार्बल जैसे आइटमों पर अब 18 पर्सेंट टैक्स लगेगा। मोदी ने जीएसटी काउंसिल के इस फैसले को एतिहासिक बताया। गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने के बाद से ही जरूरी उपयोग की वस्तुओं पर ज्यादा टैक्स वसूलने को लेकर सरकार की काफी आलोचना
By One News  Live हीट वेव जलवायु परिवर्तन के कारण वैश्विक तापमान लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते तापमान के कारण चलने वाली गर्म हवाएं यानी हीटवेव्स एक सामान्य बात हो गई हैं। लेकिन, गौर करने वाली बात यह है कि पहले के मुकाबले अब यह ज्यादा घातक और जानलेवा हो चली हैं। वैज्ञानिकगों ने आगाह किया है कि यह गर्म हवाएं आपको 27 अलग-अलग तरीकों से न सिर्फ प्रभावित कर सकती हैं, बल्कि आपकी जिंदगी तक छीन सकती हैं। हवाई विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए अध्ययन में पाया गया है कि  यह गर्म हवाएं इंसान के जीवन के लिए खतरा बन गई हैं। वैज्ञानिकों ने पांच ऐसे शारीरिक तंत्र की पहचान की है, जो शरीर के 7 अंगों को प्रभावित कर रहे हैं। सबसे खतरनाक तरीका है हृदयघात, लिवर फेलियर और ब्रेन डैमेज। रिसर्च से जुड़े प्रमुख लेखक डॉ. कैमिलो मोरा के अनुसार, गर्म हवाओं के कारण मरना किसी आतंकी फिल्म की तरह है, जिसमें 27 बुरे अंत होते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जलवायु परिवर्तन के कारण सामने आ रहे इन खतरों को लेकर पूरी मानव-जाति एक तरह की संतुष्ट है। वैश्विक तापमान कम करना होगा अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित इस शोध म
  Best Inspiring Quotes of Dr. Abdul Kalam   Dr. A. P. J. Abdul Kalam Quote 1:  Climbing to the top demands strength, whether it is to the top of Mount Everest or to the top of your career. शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का। अब्दुल कलाम  Abdul Kalam  Quote 2: Do we not realize that self respect comes with self reliance? In Hindi :  क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है? अब्दुल कलाम  Abdul Kalam Quote 3:  Be more dedicated to making solid achievements than in running after swift but synthetic happiness. कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये। अब्दुल कलाम  Abdul Kalam Quote 4:  English is necessary as at present original works of science are in English. I believe that in two decades times original works of science will start coming out in our languages. Then we can move over like the Japanese. In Hindi :  अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञ

चली गई थी आंख की रोशनी------

By One News Live Neha ढाई साल की उम्र में चली गई थी आंख की रोशनी------ राज्य में कई जिलों में स्टेज प्रोग्राम दे चुके सचेतन राम वॉयलिन पर क्लासिकल, सेमी क्लासिकल आैर आेल्ड सांग्स की धुनों के साथ नए-नए फिल्मी गीतों की धुनें बजाते हैं। जो प्रकृति के सात रंगों को नहीं देख सका, वह आज सुरों के सातों रंगों में ऐसी ताल बैठा रहा है, जैसे वह सुर सम्राट हो। बचपन से वह भले ही इन रंगों को देख नहीं सका हो, लेकिन उसके हाथ से छिड़ी इंस्ट्रूमेंट की धुनें अब तक कई लोगों की लाइफ में रोशनी फैला चुकी है। हम बात कर रहे हैं शहर की एक शख्स की, जिसने अपना जीवन संगीत को समर्पित कर दिया। - संस्कृत टीचर के पोस्ट से रिटायर्ड सचेतन राम एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि शरीर के किसी भी अंग की कमी आपकी सफलता में कभी बाधक नहीं बन सकती। - ब्रेल लिपि से पढ़कर, वॉयलिन सुनकर, की-बोर्ड आैर गिटार सीखने वाले सचेतन का जब अभ्यास का दौर था तब उन्होंने दिन को दिन आैर रात को रात नहीं समझा। - सचेतन आज 64 साल की उम्र में भी ऐसे बच्चों को निशुल्क वॉयलिन सिखाते हैं जो हुनरमंद तो हैं, लेकिन आ

राष्ट्रपति कोविंद बोले, बिहार की धरती अन्नपूर्णा है .

khicha gaya krishi road map ka khaka वन न्यूज़ लाइव मीडिया  10. nov. 2017   बिहार की भूमि कितनी उर्वरा है  इसको  जानने देश के मिसाइल में व वैज्ञानिक पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम भी कई वार बिहार आये। बिहार का अधिकांश हिस्सा जहा एक ओर बाढ़ की मार झेलता है वही दूसरा हिस्सा सुखाड़ की चपेट में रहता है। काफी जान माल का नुकसान होता  है। फिर भी यहाँ के किसान हार को कबूल नहीं करते है. इस बार फिर यानि तीसरी वार कृषि रोड मैप की शुरूआत की गयी है।  बिहार के तीसरे कृषि रोडमैप को लांच करने के तुरंत बाद समारोह को संबोधित करते हुएबापू भवन में  राष्ट्रपति ने कहा कि किसानों, कृषि, वैज्ञानिकों तथा अन्य स्टॉक होल्डरों से परामर्श के बाद बिहार सरकार ने 2008 से कृषि रोडमैप की शुरुआत की थी। इस रोडमैप में किसानों के विकास की व्यापक व्यवस्था की गई। कृषि से जुड़े सभी विभागों द्वारा किसानों की उन्नति को दिशा प्रदान की गई है। यह एक बुनियादी बदलाव है। इससे किसानों को फायदा हुआ है। राष्ट्रपति ने धान उत्पादन में 90 फीसदी वृद्धि को प्रभावशाली करार दिया। कहा कि खाद्यान्नों