Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2014
  बिहार की शक्ति  को नमन करने पहुंचे  मोदी  मुकेश एवं biharone टीम   समस्तीपुर के सरायरंजन कि धरती  से  अपील   समस्तीपुर के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय के पक्ष में वोट मांगने आए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की ताकत लोगों की समझदारी से जुड़ी है। भाषण शुरू करने से पहले उन्होंने आए जनसभा में आए लोगों को नमन किया। मोदी ने कहा कि मैं लोकतंत्र की परंपरा को नमन करता हूं। सभा में आए लोगों से मोदी ने उनकी तपस्या बेकार न जाने का वादा किया। 27 अक्टूबर पटना रैली में हुए बम धमाक ों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उस दिन बिहार का भला करने के सपना देखने वालों पर प्रहार किया गया। भगवान ने मुझे बचा लिया। ईश्वर की मेहरबानी न होती तो मोदी आपके बीच में नहीं होता। बिहार की धरती ही मुझे विजय दिलाएगी। बिहार के लिए मैं सीएम पीएम नहीं सेवक हूं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कांग्रेस को पर्दे के पीछे से मदद करने का आरोप भी लगाया। कहा, अब वोटरों ने नई सरकार के लिए मजबूत नींव का शिलान्यास कर लिया है। केंद्र सरकार पर हम
चौथे चरण के हाई प्रोफाइल नेता शरद यादव व पंक्ति मे खरे मतदाता   किरण कुमारी समस्तीपुर  बिहार  के चौथे चरण का मतदान  आज संपन्न हो गया. इस अवसर पर सात लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया.    बिहार में चौथे चरण के मतदान में सात लोकसभा सीट पर वोट डाले गए. मधुबनी में 56 प्रतिशत, झंझारपुर में 56 प्रतिशत, दरभंगा में 57 प्रतिशत, समस्तीपुर में 55 प्रतिशत और मधेपुरा में 60 प्रतिशत मतदान हुआ. राजनगर के 38 नंबर बूथ की इवीएम का बदन काम नहीं कर रहा था. हंगामे के बाद इवीएम बदली गयी. खराब बटन राजद के निशानवाला था. खजौली में बूथ संख्या 29 व 193 का इवीएम बदलना पड़ा.  बाबूबरही के 34, 207, 185, 192, 02, 15, 75, 115, 196, 53 नंबर बूथ पर इवीएम बदला गया.  राजनगर के 123 नंबर बूथ पर इवीएम बदला गया.  झंझारपुर के 232, 58, 181 नंबर का इवीएम बदलना पड़ा.  फुलपरास के 193, 139 बूथ के इवीएम को बदला गया. लौकही विधानसभा के 87, 107 व 30 नंबर बूथ का भी इवीएम बदलना पड़ा.    वहीं समस्तीपुर में शाम 8  बजे तक  13 लोगों की गिरफ्तारी हुई और छह बाइक जब्त की ग

Parliymentry Poll 4th phase

  Election Commission BIhar :Parliymentry Poll 4th phase    bihar ke sat jilo me voting ka  %  raha    Samstipur: 55% ,  Begusray: 64% ,  Madhubani: 56% ,  Jhanjarpur :56%,  Madhepura: 60%   Darbhanga: 57% Khagariya: 55%  Total Avg voting   : 57.74%year 2014 ,45.02% year 2009 Total voter 1,12,95,589   Male        59,85,964   Female     53,09,332 Service Voter 7,787  cradit ceo bihar .nic .in
कनक तिवारी रविवार डॉट कॉम कि कॉलमिस्ट है गूजरात व नरेंदर मोदी के परिपेक्ष्य मे उनका यह गहन आलेख उन्ही के शब्दोँ  मे …………।  भाजपा ने अपना अश्वमेध वाला घोड़ा सिकंदर महान की तरह भारत विजय अभियान के नाम पर छोड़ दिया है. कहता है भारत विजय किए बिना मानने वाला नहीं. पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा का ‘फील गुड‘ और ‘इंडिया शाइनिंग‘ का नारा फील बैड और कांग्रेस शाइनिंग में तब्दील हो गया. उससे सबक लेकर भाजपा बल्कि संघ परिवार ने गुजरात मॉडल के विकास को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का खुद में जोश भर लिया है. भाजपा ने घोषित तौर पर लगभग 500 करोड़ रुपयों का अंतर्राष्ट्रीय संचार एजेंसियों जैसे एप्को, वर्ल्डवाइड, अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन एजेंसी ओगिल्वी एंड माथेर की सहायक कंपनी सोहोस्क्वेयर तथा मैक्कान वर्कग्रुप की सहायक कंपनी टैग को प्रचार और अफवाह अभियान ठेका दे रखा है. इनमें से कुछ एजेंसियां पिछले लोकसभा चुनाव के पहले से ही भाजपा के पक्ष में कार्यरत रही हैं. अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एन.डी.ए. सरकार के अभियान में प्रमोद महाजन के संयोजकत्व में भाजपा ने 150 करोड़ रुपयों का व्यय किया ही था. चुना
                    नदी यह जो आप सुन रहे हैं जीवन की आवाज़ प्रत्येक क्षण वह सिर्फ़ और सिर्फ़  उस नदी की वजह से है जो बची हुई है अब भी आपके अंदर। शहंशाह आलम जी के फेसबुक  वॉल  से। 

विवादास्पद भाषण के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे अमित शाह

                                                                                                                              विवादास्पद भाषण के खिलाफ  हाईकोर्ट पहुंचे अमित शाह  भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने बिजनौर और शामली जिलों में चुनावी सभाओं में कथित रुप से नफरत फैलाने वाले उनके भाषण को लेकर उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकियों को आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी.  न्यायमूर्ति अरुण टंडन और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र की खंडपीठ ने कल इस याचिका पर सुनवाई करेगी. न्यायालय ने राज्य सरकार को इन दो स्थानों पर अमित शाह के भाषणों की सीडी जमा कराने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी शाह पर भादसं की धारा 153 ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाना) और जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 (चुनाव के सिलसिले में वर्गों में घृणा को बढावा देना) के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. पिछले सप्ताह के अंत में  शाह ने जाट समुदाय के सदस्यों से कथित रुप से आह्वान किया था क