Skip to main content

Posts

Showing posts from 2018

1080_30_9.33_Oct302018_01.mp4

राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता तथा राजद नेता ललितेश्वर प्रसाद उर्फ ललन यादव मृतकों के परिजनों से मिलने

उजियारपुर विधानसभा क्षेत्रन्तर्गत उजियारपुर प्रखण्ड के नाजिरपुर गाँव में मिट्टी धंसने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई वहीं लगभग 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक सह राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता तथा राजद नेता ललितेश्वर प्रसाद उर्फ ललन यादव मृतकों के परिजनों से मिलने अस्पताल पहुँचे।परिजनों से मिलकर सांत्वना दी एवं आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हमारी पूरी संवेदना आपके साथ है। उन्होंने घायलों को उचित चिकित्सीय सुविधा मिले,इसके लिए जिलाधिकारी समेत सक्षम पदाधिकारियों से बात की तथा समुचित चिकित्सा व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
नवरात्रि  नवरात्रि के आठवें दिन यानी अष्टमी को कन्‍याओं का पूजन करने का विधान है : जानें शुभ मुहूर्त और विधान।   बिहार वन न्यूज़ नेटवर्क। राम बालक राय। नवरात्रि  का पर्व पूरे देश में धूमधान से मनाया जा रहा है। इन नौ दिनों मां दुर्गा के अलग-अलग स्‍वरूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान लोग मां की विशेष कृपा पाने के लिए व्रत रखते हैं। नवरात्रि के आठवें दिन यानी अष्टमी को कन्‍याओं का पूजन करने का विधान है। इस बार अष्‍टमी 17 अक्‍टूबर को है। इस दिन महागौरी पूजन के साथ-साथ संधि पूजन और दुर्गा अष्टमी पूजन भी किया जाएगा।  अष्‍टमी के दिन मां दुर्गा के आठवें रूप यानी महागौरी की पूजा की जाती है। सुबह महागौरी की पूजा के बाद घर में नौ कन्‍याओं और एक बालक को भोज कराया जाता है। सभी कन्‍याओं और बालक की पूजा करने के बाद उन्‍हें हल्‍वा, पूरी और चने का भोग दिया जाता है इसके बाद उन्‍हें भेंट और उपहार देकर विदा किया जाता है। वहीं इस दिन पूजा पंडालों में अस्‍त्र पूजा और संधि पूजा भी होती है। शाम के समय महाआरती होती है और कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।  कन्‍या पूजन का शु

जब बिहार आगे बढ़ेगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा ।

बेगूसराय ।  बिहार सरकार के  ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को  बेगूसराय के  सर्किट हाउस में मीडिया के साथ एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हर घर तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा देने पर ही बिहार आगे बढ़ सकेगा । जब बिहार आगे बढ़ेगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा ।   मंत्री श्रवण कुमार ने कहा बास स्थल क्रय सहायता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजनाओं के अनुसार इस वर्ग में वैसे परिवारों को 60 हजार रुपये की मदद वास स्थल खरीदने के लिए सरकार के द्वारा दी जाएगी। उन्हें 3 महीने के भीतर जमीन खरीदना है। जिनका चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो गया है पर उनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है। इसके अलावे 1996 के पहले क्लस्टर में बने जर्जर हो चुके इंदिरा आवास के फिर से निर्माण कराने के लिए सरकार संबंधित परिवार को 1.20 लाख रुपए उपलब्ध कराएगी। मंत्री ने कहा बेगूसराय में अभी भी लगभग 70 हजार गरीब लोग बेघर हैं । सरकार का लक्ष्य भी है हर आवास विहीन परिवार को घर उपलब्ध कराने का है।  जिलाधिकारी के द्वारा जिले को ओडीएफ घोषित करने को लेकर जगह जगह कार्यक्रम कर इसकी घोषणा करने के

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तादेश

होली को लेकर तैनात किये गए अतिरिक्त पुलिस बल समस्तीपुरराम बालक राय/ रमेश शंकर झा। होली का त्योहार 01 मार्च, 2018 से 03 मार्च, 2018 तक मनाया जायेगा। होली त्योहार के शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मनाये जाने हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तादेश जारी कर पूरे जिले में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। दण्डाधिकारी 200, पुलिस पदाधिकारी 200, के अतिरिक्त सषस्त्र बल एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी लाउडस्पीकर/डी.जे. के लिए अनुमति देंगे तथा अनुमति पत्र में शर्त्तों का उल्लेख करने को कहा गया है। यदि बिना अनुमति के लाउडस्पीकर/डी.जे. बजाया जाता है तो लाउडस्पीकर एक्ट, पुलिस एक्ट एवं अन्य कानूनों के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है। अनुमण्डल पदाधिकारी को अनुमति देने के साथ सभी का डाटावेस तैयार करने को कहा गया है। इस अवसर पर जिला/अनुमण्डल स्तर पर विधि-व्यवस्था संधारण, सूचनाओं के आदान-प्रदान करने, प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने आदि के मद्देनजर समाहरणालय, समस्तीपुर स्थित पुस्तकालय

व्यक्ति विशेष : नीतीश कुमार

वन  न्यूज़ लाइव वेब डेस्क।  नीतीश कुमार का जन्म हरनौत में हुआ (कल्याण बिगहा), बिहार के नालंदा जिले कबीर राम लखन सिंह और परमेस्वरी देवी को जन्म देते हैं। उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी थे और आधुनिक बिहार के संस्थापकों में से एक महान गांधीवादी बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिन्हा के करीब थे। उनके पिता, जो एक आयुर्वेदिक वैद्यराज थे। उन्हें 1972 में बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री मिली, (अब एनआईटी पटना)। वह बिहार राज्य बिजली बोर्ड में शामिल हुए, आधे मन से, और बाद में राजनीति में चले गए। और आज की तारीख में ईमानदारी पूर्वक एक कुशल राजनेता, जो बेवजह किसी पर टिप्पणी से बचते हैं। नीतीश कुमार एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो बिहार के मुख्य मंत्री हैं, 2017 के बाद से पूर्वी भारत में एक राज्य है। इससे पहले उन्होंने 2005 से 2014 तक बिहार के मुख्यमंत्री और 2015 से 2017; उन्होंने भारत सरकार के एक मंत्री के रूप में भी सेवा की। वह जनता दल यू राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं में से हैं। उन्होंने खुद को बिहारीओं के साथ मिलकर पिछली सरकारों से कम उम्मीदों का सामना किया, जब मुख्यमंत्री

एक परिवार का एक बेटी पढ़ गयी तो परिवार का सात पीढ़ी तर गयी।

बिहार वन न्यूज़ टीम। कहा गया है जिस परिवार का एक बेटा पढ़ गया तो उस परिवार का एक पीढ़ी तर गया। वही यदि एक परिवार का एक बेटी पढ़ गयी तो परिवार का सात पीढ़ी तर गयी। ये पुराने लोगोका कहना है. और यह सोलहआने सच भी है.ाजे बिहारकीबेटी मिथिलांचल की बेटी भावना कंठ पढ़ तो फाइटर विमान चलकर अपना ही नहीं वरन पुरे बिहार का कई पीढ़ि उद्धार गयी। इसी क्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी एमडीडीएम कालेज के 72 वेंं स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर कहा कि एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। शिक्षा का कोई बटवारा नहींं कर सकता है। इसका कोई वजन भी नहीं होता। इसलिए अच्छी शिक्षा पाकर सफलता की सीढ़ी चढ़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ज्ञान की दुनिया है। ऐसे में पूरी लगन से पढ़ाई पर ध्यान देंं। ज्ञान व हुनर से ही सामाजिक दौर में आगे बढ़ सकते हैं।छात्रायें सरकार की योजनाओं का लाभ उठायेंं और अपना और अपने देश का नाम रौशन करें। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समांं बांधी । शिक्षा और स्नेहा ने शिव तांडव से तालियां बटोरी। वहीं यशु, आकृति, शाहिस्ता व शा

'तेजस' विमान की नींव रखने वाले दरभंगा के वर्मा को मिला पद्म श्री

बिहार वन न्यूज़ डेस्क।  बिहार के दरभंगा के  डॉ मानस बिहारी वर्मा को पद्म श्री अवॉर्ड देने की घोषणा से मिथिलांचलवासी फुले नहीं समां रहे   है। हाल में एयरफोर्स के बेड़े में शामिल 'तेजस' विमान की नींव रखने वाले वैज्ञानिकों में एक वैज्ञानिक डॉ मानस बिहारी वर्मा भी इसी गांव से हैं।ज्ञात हो कि समस्तीपुर पूसा स्थित डॉक्टर राजेंदर प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आना था। वही उनके खासे मित्र मानस बिहारी वर्मा से भी मिलने कार्यक्रम था। इस क्रम में उनका आदेश था की श्री वर्मा को जानकारी दी जाय की राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे कलाम साहब आपसे मिलना चाहते है। तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय दरभंगा में। .......खोजा गया।  तब जाकर दोनों की मुलाकात हुई। दोनों महापुरुषो की मुलाकात का नतीजा हुआ की मिथिलांचल की धरती दरभंगा में पहली वॉर 21 स्कूलों के बच्चे आमने सामने अपने राष्ट्रपति अंकल से प्रत्यक्ष बात किये। आजभीइस दिशा में ऑगस्ट फाउंडेशन कीओरसे कार्यकाल रहा है।      -डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निकटतम सहयोगी रहे। -2005 में एलसीए के प्रोग्राम डायरेक्टर और एयरनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी क

अंतरराज्यीय बैंक लुटेरा गिरोह चढ़ा समस्तीपुर पुलिस के हत्थे

बिहार वन न्यूज़ लाइव डेस्क।  बैंक लुटेरा गिरोह समस्तीपुर में आकर यहाँ के कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा था। वही निगरानी से आये समस्तीपुर एसपी दीपक रंजन ने समस्तीपुर शहर के गोला रोड में हुए लूट को चुनौती के रूप में लिया। उन्होंने इस घटनाक्रम पर पूरी एक टीम बनायीं। इतना हिनहि उन्होंने इसमें आखिरकार सफलता भी प्राप्त कर लिया। सभीलूटेरे पकड़े गए। समस्तीपुर एसपी दीपक रंजन के मुताबिक  लूट कांड में शामिल अपराधी कितने शातिर हैं, इसका अंदाजा इस बात से ही लगता है कि यह गिरोह 1995 से ही पूरे देश के अलग अलग शहरों में करीब दो दर्जन बैंक लूट की घटना को अंजाम दे चुका है लेकिन पहली बार पुलिस गिरफ्त में आया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने जब इस बैंक लूट के साथ ही बैंक लूट की दूसरी वारदातों को अंजाम देने के तरीकों का खुलासा किया तो इसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया. इस मामले में पुलिस ने जमशेदपुर, पटना और वैशाली में छापेमारी कर लूटी गयी रकम में से करीब 22 लाख रुपये, भारी मात्रा में हथियार, लूट में उपयोग की गयी 2 बाइक, मोबाइल लूट के समय पहने गए कपड़े के साथ अंतरप्रांतीय अपराधियों को गिरफ्ता
 15 अगस्त 1947को लोकतांत्रिक देश में  आजादी हासिल होने  के बाद देश में अब तक 26 मंत्रियों ने वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाला है। इस दौरान 82  बार बजट पेश किए गए, जिनमें से 65 साधारण सालाना बजट थे, 12 अंतरिम बजट थे और चार विशेष अवसर के बजट थे, जिसे छोटा बजट भी कहा जाता है। जाने अब तक के वित् मंत्री को। लियाकत अली खान   29 अक्टूबर 1946 से 14 अगस्त 1947 तक  आर के शंमुक्हम चेट्टी 15 अगस्त 1947 से 1949 तक जॉन मथाई 1949 से 1950 तक सी डी देखमुख 1950 से 1957 तक टी टी कृष्णमाचारी 1957 से 13 फरवरी 1958 तक जवाहर लाल नेहरू 13 फरवरी 1958 से 13 मार्च 1958 तक मोरारजी देसाई 13 मार्च 1958 से 29 अगस्त 1963 तक टी टी कृष्णमाचारी 29 अगस्त 1963 से साल 1965 तक सचिंद्रा चौधरी 1965 से 13 मार्च 1967 तक मोरारजी देसाई 13 मार्च 1967 से 16 जुलाई 1969 तक इंदिरा गांधी 1970 से 1971 तक यशवंतराव चव्हाण 1971 से 1975 तक चिदंबरम सुब्रह्मण्यम 1975 से 1977 तक हरिभाई एम पटेल 24 मार्च 1977 से 24 जनवरी 1979 तक चौधरी चरण सिंह 24 जनवरी 1979 से 28 जुलाई 1979 तक हेमवती नंदन बहुगुणा 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक आर वेंकटर

मानव सभ्यता के लिए जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा ख़तरा

                   वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की इस 48वीं वार्षिक बैठक बिहार वन  न्यूज़/राम बालक राय  विश्व आर्थिक मंच (WEF) के स्विटजरलैंड के दावोस शहर में 48वें समिट में आज पीएम नरेंदर मोदी प्लेनरी सेशन को संबोधित किये । उन्होंने अपने संबोधन में  कहा कि वदावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की इस 48वीं वार्षिक बैठक में शामिल होते हुए मुझे बेहद हर्ष की अनुभूति हो रही है  है। सबसे पहले मैं क्लॉजश्वाब को उनकी इस पहल पर और डब्लूईएफ को एक सशक्त और व्यापक मंच बनाने पर बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीबी, अलगाववाद, बेरोजगारी हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है इस दरार को हमें दूर करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि मानव सभ्यता के लिए जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा ख़तरा है। मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है, कई द्वीप डूब गए हैं या फिर डूबने की कगार पर हैं. प्रकृति को बचना भारत की संस्कृति का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में भारत ने अपना बिजली उत्पादन 60 गीगावॉट तक पहुँचा दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि उनके विजन में एक महत्वकांक्षी एजेंडा है जिसका उद्देश्य है दुनिया के हालात सुधारन

मंदार पर्वत से सटे गुरुधाम आश्रम को ......

Bihar One News/Neha बिहार के बौंसी(बांका)योग क्रिया को लेकर  गुरुधाम आश्रम हमेशा चर्चाओं में रहा है। पौराणिक रूप से महत्वपूर्ण मंदार पर्वत से सटे गुरुधाम आश्रम को योग प्रवर्तक भूपेन्द्र नाथ सान्याल ने बसाया था। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नदियामा जिले के निवासी योगाचार्य सान्याल बाबा ने 1927 में इस आश्रम की नींव रखी थी। आश्रम का निर्माण कार्य 1940 से प्रारंभ हुआ जो 1944 में बनकर तैयार हुआ। वे इस आश्रम में आने से पूर्व शांति निकेतन में गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर के समकालीन थे। इस आश्रम में क्रिया योग (ब्रह्म दीक्षा) शिष्यों को दी जाती थी, यह आज भी जारी है। उन्होंने क्रिया योग की दीक्षा अपने परमगुरुदेव योगीराज श्यामाचरण लाहिड़ी से प्राप्त किया था। विलुप्त हो गया योग योगाचार्य के शिष्यों के मुताबिक क्रिया योग पृथ्वी पर से भगवान श्रीकृष्ण के बाद विलुप्त हो गया था। उनके बाद परम गुरुदेव श्री श्यामाचरण लाहिड़ी ने ही इसे जन-जन तक पहुंचाया। इसलिए क्रिया योग की पुर्नस्थापना के लिए श्यामाचरण लाहिड़ी महाशय ने दीक्षा दान दी। सूक्ष्म रूप में आज भी विद्यमान है। गुरुधाम से जुडे़ उनके अनुयायी ड