Skip to main content

Posts

Showing posts from 2015

Is Mahabharat ki larai ka asli waris koun

Biharone Team :Is Mahabharat ki larai ka asli waris koun  samajik nyay ki larai larne wale mahagathbandhan ke dono sarth laloo yadav w nitish kumar dono ne mahabharat ka bigul fuk diya hai. ek aor jaha samaj ke pichhare warg ko mukhaya dhara me lane ke liye apni larai ko aage kiya wahi rss pramukh mohan bhagwat ne aarakashan wayastha par bayanbaji kar is larai ka aahwan kiya hai . gyat ho ki warse 1991 me me purwa mukhamantri laloo yadav ne sansadiye chunaw me ek gathbandhan banaya tha . to is gathbandhan ko 54 seato me se 53 seate mili thi . iski ruprekha banane me nitish ji bhi sath the. samajik nyay ki agende ko rajnitik jamin di wampanthi partyo ne. w JMM. aaj jmm alag hai . wam morcha bhi akjut hokar larai lar raha hai . NDA gathbandhan bhi vikas ke naam par aur pichhre chehre ko aage kar larai jitne me koi kasar nahi chhorna chahti hai . dekhana hai ki is purane congresi formule par nda kitna vijay prapt kar sakti hai . 

samjhauta patra teachers strike

1 जुलाई के प्रभाव से राज्य के नियोजित शिक्षकों को नया वेतन , वेतनमान कमेटी सार्थक और सकारात्मक 1 जुलाई के प्रभाव से राज्य के नियोजित शिक्षकों को नया वेतन :शिक्षा मंत्री Biharone Team/ राम बालक राय  शिक्षा मंत्री    प्रशांत कुमार शाही ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति भी हमारी सरकार ने की है और इन्हें वेतनमान भी हम ही देंगे। सेवा शर्तों की त्रुटियां भी हमारी ही सरकार दूर करेगी। 1 जुलाई के प्रभाव से राज्य के नियोजित शिक्षकों को नया वेतन मिलने लगेगा। शिक्षा मंत्री ने ये घोषणाएं गुरुवार को नियोजित शिक्षक संघों के साथ बैठक में की। श्री शाही ने कहा कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित वेतनमान कमेटी अगले 10-12 दिनों में अपनी अनुशंसाएं सरकार को देगी। इन अनुशंसाओं के प्रस्ताव पर जून माह में राज्य मंत्रिमंडल का अनुमोदन होगा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि मुख्य सचिव की कमेटी की अनुशंसाएं नियोजित शिक्षकों के मनोनुकूल होने की संभावना है। सरकार सकारात्मक सोच के साथ निर्णय लेगी। श्री शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियोजित शिक्षकों के मसले पर संवेदनशील हैं, त

ओबामा अपनी ही कार से गणतंत्र दिवस परेड में पहुंचने की इजाजत

      एजेंसी  ओबामा भारत  दौरे की तैयारियों में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच जारी रस्साकशी के बीच रविवार को कुछ अहम मुद्दों पर सहमति बन गई। भारत ने गणतंत्र दिवस परेड की एक छोटी सी रवायत पर विदेशी मेहमान की सुरक्षा चिंता को तवज्जो दी। तय किया गया कि ओबामा को परेड में भाग लेने के लिए अपनी विशेष कार में आने की इजाजत दी जाएगी। बुलेटप्रूफ छत पर विचार परेड के दौरान ओबामा के बैठने की जगह पर बुलेटप्रूफ छत लगाने को लेकर भी विचार चल रहा है। हालांकि, अब तक कभी ऐसा इंतजाम नहीं किया गया है। लेकिन भारतीय एजेंसियों को इसपर कोई एतराज नहीं है। सुरक्षा खतरों को देखते हुए ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से होने वाले भारतीय प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए भी कई बदलाव किए जा चुके हैं। अब यहां प्रधानमंत्री बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे से भाषण देते हैं। हवाई शो रोकने पर चर्चा नहीं सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि परेड के दौरान हवाई शो नहीं करने जैसी किसी शर्त पर बात नहीं हो रही है। भारतीय एजेंसियों ने स्पष्ट कर दिया कि परेड के इलाके को 'नो फ्लाइ जोन' बना देने के किसी प्रस्ताव

मुजफ्फरपुर जिले हिंसक झड़प व आगजनी में चार लोगों की मौत, 14 लोग गिरफ्तार

 बिहारवन टीम  मुजफ्फरपुर  हुआ आक्रोशित ,एल एस कॉलेज के इंटर का छात्र था भारतेंदु  मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने के अजीतपुर गांव में अपहृत युवक    इंटर का छात्र भारतेंदु  का शव मिलने के बाद गुस्साये लोगों ने रविवार को करीब 50 घरों को फूंक दिया. इस दौरान हिंसक झड़प व आगजनी में चार लोगों की मौत हो गयी. कई गंभीर रूप से घायल हो गये. उग्र भीड़ ने अपहरण के आरोपित के घर पर भी हमला कर तोड़फोड़ की. पुलिस ने कल एक गांव में भडकी हिंसा के सिलसिले में कम से कम 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.  इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री जीतन राम माझी अपने दिल्ली और मुंबई दौरे को बीच में ही छोडकर पटना लौट चुके हैं. ऐसी संभावना है कि वह घटनास्थल के दौरे में जा सकते हैं. हालांकि अभी आधिकारिक रुप से इसकी जानकारी नहीं दी गयी है.  घटना के बाद अजीतपुर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. आयुक्त, आइजी, डीएम व एसएसपी सहित सभी वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. रात 11:30 बजे एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे.  कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आइजी पारसनाथ ने अपहृत युवक का
madan mohan malwiya and sri atal bihari bajpei  both nationalist movement leader ,greate teacher ,and greate leader of hindu maha sabha bharat ratna award for 2014

happy new year 2015

   was greeted this morning by Prime Minister Narendra Modi on the occasion of New Year2015

Name of the former chief Minister

Name of the former chief Minister Party Tenure 1 Sri Krishna Sinha Indian National Congress 5419 days 2 Deep Narayan Singh 18 days 3 Binodanand Jha 926 days 4 K. B. Sahay 1250 days 5 Mahamaya Prasad Sinha Jana Kranti Dal 330 days 6 Satish Prasad Singh Indian National Congr ess 5 days 7 B. P. Mandal 31 days 8 Bhola Paswan Shastri Indian National Congress 100 days – Vacant (President's rule) 29 June 1968 26 February 1969 N/A 9 Harihar Singh Indian National Congress 117 days (8) Bhola Paswan Shastri Indian National Congress 13 days – Vacant (President's rule) 6 July 1969 16 February 1970 N/A 10 Daroga Prasad Rai ndian National Congress 310 days 11 Karpoori Thakur Socialist Party 163 days (8) Bhola Paswan Shastri Indian National Congress 222 days (total

रोसड़ाक्षेत्र के जाने माने समाजवादी नेता अब्दुल गफ्तार साहब का आकस्मिक निधन

  समस्तीपुर के  रोसड़ाक्षेत्र के जाने माने समाजवादी नेता व पूर्व वार्ड पार्षद अब्दुल गफ्तार साहब (60) का आकस्मिक निधन बुधवार की सुबह हो गया। वे राष्ट्रीय जनतादल से भी जुडे़ हुए थे। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर काफी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पडे़ इसमें जन प्रतिनिधियों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी तबके के लोग भी शामिल थे। शाम में उनकी अंतिम यात्रा आवास से शुरू हुई। इसमें भी लोगों की भीड़ काफी देखी गयी। शहर के मुख्य मार्गो से निकली यह यात्रा नगर पंचायत भवन पर पहुंची जहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। छोटी कब्रिस्तान में उनके सब को दफन किया गया। बता दें कि 1974 से लगातार गफ्फार साहब लगातार राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे। समाजवादी विचार धारा से जुडे़ स्व. गफ्तार साहब 2007 में नगर पंचायत वार्ड संध्या छह से पार्षद भी चुने गये। गत चुनाव में वे मात्र 4 वोट से पीछे रहे गये बावजूद 'न जीत की खुशी न हार का गम के सिद्धांत को' अपनाते हुए समाज सेवा में लगे रहे। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर सभी ने उनके प्रति शोक जताया है। पूर्व सांसद पीतांबर प