Skip to main content

बिहार को मिला 12 हजार करोड़ का पैकेज

Nitish Kumarकेन्द्र सरकार ने गुरूवार को बिहार को विशेष  योजना के लिए 12 हजार करोड़ रूपये का पैकेज देने का ऐलान किया है। यह सहायता राज्य को 12वीं पंचवर्षीय योजना के शेष बचे चार वर्षो में बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड (बीआरजीएफ) के अन्तर्गत दी जाएगी। यद्यपि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विषेष योजना के लिए 20 हजार करोड़ रूपये देने की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि बिहार विशेष  राज्य के दर्जे के लिए कई वर्षो से अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। अब जाकर केन्द्र ने उसे यह पैकेज दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे अपर्याप्त मानते हैं। उनका कहना है कि इस फैसले से उन्हें 60 फीसदी ही संतुष्टि मिली है। नीतीश कुमार ने 20 हजार करोड़ रूपये की मांग की थी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की आर्थिक मामलों संबंधी समिति की बैठक में बीआरजीएफ के तहत बिहार की विशेष  योजना को 12वीं पंचावर्षीय योजना मं  भी जारी रखने का फैसला किया गया है। इसके तहत बिहार को 4 वर्षो में 12 हजार करोड़ रूपये की धनराशि मुहैया करायेगी।
दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का कहना है कि केन्द्र सरकार पैसा कहां से लायेगी? उसकी आर्थिक स्थिति खुद खराब है। कागज पर लिखना और सतह पर उसे लागू करने में अंतर है। 1 साभार बिहार खोज खबर 

Comments

Popular posts from this blog

युवाओ के प्रेरणास्रोत: स्वामी विवेकानंद को शत शत नमन .  12 जनवरी 2013 स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती : राष्ट्रिय युवा दिवस।   युवाओ के सच्चे मार्गदर्शक के रूप में अपने देश को एक देवतुल्य इंसान मिला . इन्हें दार्शनिक , धार्मिक ,स्वप्न दृष्टा  या यो कहे की भारत देश की सांस्कृतिक सभी अवधारणा को समेटने वाले स्वामी विवेकानंद अकेले व असहज इंशान थे .इन्हें एक सच्चा यायावर संयाशी  भी कहा जाता है  हम युवा वर्गे इनकी सच्ची पुष्पांजलि तभी होगी जब हमारे  देश में आपसी द्वेष व गरीबी भाईचारा आदि पर काबू पा लेंगे .हम युवाओ के लिए स्वामी जी हमेशा प्रासंगिक रहेंगे .देश के अन्दर कई जगहों पर इनके नाम पर कई संस्थाए कार्यरत है उनके बिचारो को आम आदमी तक पहुचाने का बीरा हम युवा साथी के कंधो पर है . विश्व के अधिकांश देशों में कोई न कोई दिन युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती , अर्थात १२ जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन् 1985 ई. को अन्तरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया। इसके महत्त्व

lagu ho comman school system mukuchand dube

        साभार जागरण लागू हो सामान्य स्कूली शिक्षा प्रणाली : मुचकुंद दुबे  देश भर में सामान्य स्कूल प्रणाली लागू होने के बाद ही स्कूली शिक्षा में सुधार हो सकता है। उक्त बातें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ व वालन्ट्री फोरम फार एजुकेशन, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए सामान्य स्कूल प्रणाली आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. मुचकुंद दूबे ने पटना में कहीं। गुरुवार को तीन सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रो. दूबे ने कहा कि जब वे सामान्य स्कूल प्रणाली आयोग के अध्यक्ष थे उस समय सरकार के पास जो भी रिपोर्ट सौंपी थी, उसे सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया। उस पर काम रुक गया। उन्होंने शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीइ) की आलोचना करते हुए कहा कि इसके लिए जो मानक तय किये गये थे, उसका पालन नहीं हो रहा है। 0-6 व 14-18 वर्ष के बच्चे इन अधिकारों से वंचित ही रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद सह बिहार माध्यमिक शिक्षा संघ के शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने शिक्षा बचाओ, देश बचाओ का नारा लगाते हुए कहा कि वे अब गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करेंगे तथा लोगो
‘डीपीएस’ आरके पुरम के प्रिंसिपल डीआर सैनी की बेटी की मौत, सुसाइड की आशंका जनसत्ता   'डीपीएस' आरके पुरम के प्रिंसिपल डीआर सैनी की बेटी की मौत नई दिल्ली। दिल्ली के जाने माने स्कूलों में से एक ‘डीपीएस’ आरके पुरम के प्रिंसिपल डीआर सैनी की बेटी अंजना सैनी की मौत हो गई है। सूत्रों की मानें तो प्रिंसिपल डीआर सैनी की बेटी अंजना का शव स्कूल कैंपस में मौजूद प्रिंसिपल के घर में पंखे से लटका पाया गया है। इस घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अंजना 29 साल की थी और वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। पुलिस और क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी जांच ज़ोरों से शुरू कर दी है।