Skip to main content
Gurunath Meiyappan left house with Srinivasan for Mumbai in Spot Fixing
गुरुनाथ माय्याप्पम 

आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग जांच के तहत मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए गए चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन कोडईकनाल स्थित अपने घर से निकल चुके हैं। उनके साथ उनके ससुर और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी मौजूद हैं।
इससे पहले मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम गुरुवार को पूछताछ के लिए चेन्नई स्थित उनके घर गई थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला था। उसके बाद पुलिस ने सुरक्षा गार्ड के हाथों में एक समन थमा दिया, जिसमें मयप्पन को शुक्रवार शाम पांच बजे तक मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर आकर गवाही देने की बात लिखी थी। उसके बाद मयप्पन ने सोमवार तक समय मांगा था, जिसे मुंबई पुलिस ने ठुकरा दिया।
गौरतलब है कि फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह ने सट्टेबाजी में मयप्पन की संलिप्तता की बात कही है। विंदू ने कहा है कि मयप्पन पिछले 2 सालों से सट्टा लगाते आ रहे हैं। इस साल उन्होंने चेन्नई के तीन मुकाबलों में सट्टा लगाया। उन्हें एक करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ है। इसी से संबंधित पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने मयप्पन को तलब किया है।
दुबई भाग रहा सटोरिया गिरफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और सट्टेबाज मोहम्मद याहिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई का रहने वाले याहिया को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया। आरोपी दुबई भागने की फिराक में था। इससे पूछताछ के बाद पुलिस कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद जता रही है।

Comments

Popular posts from this blog

युवाओ के प्रेरणास्रोत: स्वामी विवेकानंद को शत शत नमन .  12 जनवरी 2013 स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती : राष्ट्रिय युवा दिवस।   युवाओ के सच्चे मार्गदर्शक के रूप में अपने देश को एक देवतुल्य इंसान मिला . इन्हें दार्शनिक , धार्मिक ,स्वप्न दृष्टा  या यो कहे की भारत देश की सांस्कृतिक सभी अवधारणा को समेटने वाले स्वामी विवेकानंद अकेले व असहज इंशान थे .इन्हें एक सच्चा यायावर संयाशी  भी कहा जाता है  हम युवा वर्गे इनकी सच्ची पुष्पांजलि तभी होगी जब हमारे  देश में आपसी द्वेष व गरीबी भाईचारा आदि पर काबू पा लेंगे .हम युवाओ के लिए स्वामी जी हमेशा प्रासंगिक रहेंगे .देश के अन्दर कई जगहों पर इनके नाम पर कई संस्थाए कार्यरत है उनके बिचारो को आम आदमी तक पहुचाने का बीरा हम युवा साथी के कंधो पर है . विश्व के अधिकांश देशों में कोई न कोई दिन युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती , अर्थात १२ जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन् 1985 ई. को अन्तरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया। इसके महत्त्व

lagu ho comman school system mukuchand dube

        साभार जागरण लागू हो सामान्य स्कूली शिक्षा प्रणाली : मुचकुंद दुबे  देश भर में सामान्य स्कूल प्रणाली लागू होने के बाद ही स्कूली शिक्षा में सुधार हो सकता है। उक्त बातें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ व वालन्ट्री फोरम फार एजुकेशन, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए सामान्य स्कूल प्रणाली आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. मुचकुंद दूबे ने पटना में कहीं। गुरुवार को तीन सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रो. दूबे ने कहा कि जब वे सामान्य स्कूल प्रणाली आयोग के अध्यक्ष थे उस समय सरकार के पास जो भी रिपोर्ट सौंपी थी, उसे सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया। उस पर काम रुक गया। उन्होंने शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीइ) की आलोचना करते हुए कहा कि इसके लिए जो मानक तय किये गये थे, उसका पालन नहीं हो रहा है। 0-6 व 14-18 वर्ष के बच्चे इन अधिकारों से वंचित ही रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद सह बिहार माध्यमिक शिक्षा संघ के शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने शिक्षा बचाओ, देश बचाओ का नारा लगाते हुए कहा कि वे अब गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करेंगे तथा लोगो
‘डीपीएस’ आरके पुरम के प्रिंसिपल डीआर सैनी की बेटी की मौत, सुसाइड की आशंका जनसत्ता   'डीपीएस' आरके पुरम के प्रिंसिपल डीआर सैनी की बेटी की मौत नई दिल्ली। दिल्ली के जाने माने स्कूलों में से एक ‘डीपीएस’ आरके पुरम के प्रिंसिपल डीआर सैनी की बेटी अंजना सैनी की मौत हो गई है। सूत्रों की मानें तो प्रिंसिपल डीआर सैनी की बेटी अंजना का शव स्कूल कैंपस में मौजूद प्रिंसिपल के घर में पंखे से लटका पाया गया है। इस घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अंजना 29 साल की थी और वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। पुलिस और क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी जांच ज़ोरों से शुरू कर दी है।